Good News: देश के इन 4 राज्यों में 24 घंटे में नहीं गई COVID किसी की जान

मौजूदा समय देश में कोरोना की दूसरी लहर का तांडव अपने चरम पर है. लेकिन इस दौरान पिछले 24 घंटे में कुछ राहत देने वाले आंकड़े सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 4 राज्यों में कोरोना से एक भी मौत की खबर नहीं आई है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
COVID Case

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : फाइल )

कोरोना वायरस (Corona Virus) ने पूरी दुनिया में तांडव मचा रखा है. भारत (India) भी कोरोना की दूसरी लहर (Second Weave of Corona) से जूझ रहा है. देश में बढ़ते संक्रमण की वजह से लोग इलाज के लिए अस्पतालों में जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं. मौजूदा समय देश में कोरोना की दूसरी लहर का तांडव अपने चरम पर है. लेकिन इस दौरान पिछले 24 घंटे में कुछ राहत देने वाले आंकड़े सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 4 राज्यों में कोरोना से एक भी मौत की खबर नहीं आई है. आपको बता दें कि बीते 24 घंटे के दौरान  4,03,738 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा मामले 10 राज्यों से आए हैं.

Advertisment

इन राज्यों में 71.75 फीसदी कोरोना संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र से आए हैं. यहां 56,578 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, तो वहीं कर्नाटक में 47,563 और केरल में 41, 971 नए मामले सामने आए हैं. कुल 30.22 करोड़ सैंपल की जांच पूरे देश में की गई है, जबकि दैनिक कोविड-19 संक्रमण दर 21.64 प्रतिशत है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कोरोना संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों में और राष्ट्रीय मृत्युदर में भी कमी आई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब 37,36,648 पहुंच गई है. आपको बता दें कि यह कुल मामलों का 16.76 फीसदी है. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी कमी आई है, इस दौरान पिछले 24 घंटे में इलाज करवा रहे मरने वाले मरीजों की संख्या में 13,202 की कमी आई है. वहीं राष्ट्रीय मृत्यु दर का ग्राफ भी तेजी से नीचे गिर रहा है और यह फिलहाल 1.09 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 4,092 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 74.93 प्रतिशत मरीजों की मृत्यु 10 राज्यों में हुई हैं. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 864 कोरोना संक्रमण से मौत के मामले सामने आए हैं. वहीं कर्नाटक से ये संख्या 482 है. चार राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और लक्षद्वीप में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से किसी की भी जान नहीं गई है.
  
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 20 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 10 लाख की आबादी पर राष्ट्रीय मृत्यु औसत (176) से कम है, जबकि 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह राष्ट्रीय स्तर से अधिक है. वहीं अगर इन राज्यों में वैक्सीनेशन की बात की जाए तो इसमें भी तेजी लाई गई है. अब तक 16.94 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं.

HIGHLIGHTS

  • बीते 24 घंटों में गिरा कोरोना से मौत का आंकड़ा
  • पिछले 24 घंटे में 4 राज्यों से एक भी मौत की खबर नहीं
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय वैक्सीनेशन अभियान में ला रहा तेजी
Total Corona Cases in India corona news Corona Cases increasing in India lock down Delhi Active Case UP Active Case COVID Case Increasing Maharashtra Active Case
      
Advertisment