आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के खिलाफ कथित बलात्कार का मामला दर्ज किए जाने के मामले में लखनऊ पुलिस ने पूर्व एसएचओ मोहम्मद अब्बास के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर की शिकायत पर गोमती नगर थाने में पूर्व एसएचओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। ठाकुर ने पुलिस को यह शिकायत दी थी कि उनके पति अमिताभ ठाकुर को फंसाने के लिए 2015 के गाजियाबाद बलात्कार मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अमिताभ ठाकुर का मामला राजनीति तूल लेता जा रहा है। इससे पहले ठाकुर को फोन पर धमकी दिए जाने के मामले में लखनऊ पुलिस समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की आवाज का सैंपल लेने की योजना बना चुकी है। मामले की जांच कर रहे सीओ कृष्णानगर दिनेश सिंह ने कोर्ट के सामने अपनी रिपोर्ट पेश की।
अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर के मुताबिक सीजेएम कोर्ट ने 20 अगस्त 2016 को मुलायम सिंह यादव और अमिताभ ठाकुर की आवाज के नमूने लेकर फरेंसिक लैब में उनके परीक्षण का आदेश दिया था लेकिन पुलिस इस पर कार्रवाई के बजाय टालती रही।
30 मार्च 2017 को पुलिस की तरफ से कोर्ट में यह बताया गया कि चुनावी ड्यूटी में व्यस्तता और बाकी कई जांच के कारण वह इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर पाए।
कोर्ट के आदेश के मुताबिक वह मुलायम सिंह यादव और अमिताभ ठाकुर की आवाज के नमूने लेंगे। मामले की जांच करने वाले सीओ कृष्णानगर दिनेश सिंह का कहना है कि कोर्ट का जो भी आदेश है उसका पालन होगा। फिर से जांच के आदेश के तहत उन्हें मामला उन्हें सौंपा गया है।
बता दें कि अमिताभ ठाकुर ने 10 जुलाई 2015 को मुलायम सिंह यादव के खिलाफ फोन से धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। हजरतगंज पुलिस ने इस मामले में अक्टूबर 2015 में अंतिम रिपोर्ट लगा दी थी।
HIGHLIGHTS
- आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ FIR
- ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर की शिकायत के आधार पर गोमती नगर पुलिस ने पूर्व एसएचओ मोहम्मद अब्बास के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
Source : News Nation Bureau