गोलू गोल्ड और नीलम गिरी का नवरात्री ट्रैक चुनरिया सासाराम के रिलीज

गोलू गोल्ड और नीलम गिरी का नवरात्री ट्रैक चुनरिया सासाराम के रिलीज

गोलू गोल्ड और नीलम गिरी का नवरात्री ट्रैक चुनरिया सासाराम के रिलीज

author-image
IANS
New Update
Golu Gold

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

भोजपुरी गायक गोलू गोल्ड और अभिनेत्री नीलम गिरी ने अपना भक्ति गीत चुनरिया सासाराम के रिलीज किया।

Advertisment

ट्रैक को गोलू ने गाया है और इसमें गोलू और नीलम दोनों हैं।

यह ट्रैक सोमवार को नवरात्रि उत्सव से पहले वल्र्ड वाइड रिकॉर्डस भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया।

ट्रैक के बारे में बात करते हुए गोलू ने कहा, मेरी देवी दुर्गा में गहरी आस्था है। यही कारण है कि हर साल मैं मां के चरणों में कुछ गीत पेश करता हूं। मैं आगे भी मां के गीत गाता रहूंगा। साथ ही, उन्होंने सभी के कल्याण के लिए माता रानी से प्रार्थना की।

नीलम कहती हैं, माता रानी के गीतों में प्रस्तुति देकर मुझे बहुत खुशी होती है, क्योंकि मेरी माता रानी पर गहरी आस्था है। नवरात्र की शुरूआत के साथ ही यह देवी गीत भक्तों में नया जोश भरने वाला है।

गाने को अरविंद निषाद ने संगीतबद्ध किया है, एडीआर आनंद ने संगीत दिया है, सुमित भारद्वाज द्वारा निर्देशित और गोल्डी जायसवाल और बॉबी जैक्सन द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है। गाने के प्रोडक्शन का नेतृत्व पंकज सोनी ने किया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment