Advertisment

गोल्फ : हांगकांग ओपन में अर्जुन अटवाल ने रखी चुनौती बरकार

हांगकांग गोल्फ क्लब में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में अटवाल ने पहले दौर का अंत 19वें स्थान से किया।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
गोल्फ : हांगकांग ओपन में अर्जुन अटवाल ने रखी चुनौती बरकार

गोल्फ खिलाड़ी अर्जुन अटवाल (Photo Source- Getty Images)

Advertisment

एशियन टूर के पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अर्जुन अटवाल ने हांगकांग ओपन के पहले दिन शनिवार को फोर अंडर पार 66 का स्कोर कर अगले साल खेलने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। हांगकांग गोल्फ क्लब में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में अटवाल ने पहले दौर का अंत 19वें स्थान से किया।

इस समय मेरिट में 69वें स्थान पर काबिज अटवाल को फुल कार्ड हासिल करने के लिए रविवार को 16,000 डॉलर की कमाई के साथ 60वें स्थान पर पहुंचना पड़ेगा।

अटवाल कहते हैं कि टूर में बने रहने के लिए वह ज्यादा गणना नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि मैं करीब हूं क्योंकि हर कोई मुझसे यही कहता रहता है। अगर मैं इसके बारे में सोचूंगा तो हो सकता है कि मैं खेल नहीं पाऊं। मेरे लिए पहला काम कट पार करना है। पहले दो दिन मैं अभ्यास नहीं कर सका था क्योंकि मेरी पीठ में समस्या थी।"

अटवाल पेशेवर गोल्फ संघ (पीजीए) टूर का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। वह हांगकांग ओपन में पीठ दर्द की समस्या के बाद भी बने रहने से खुश हैं।

उन्होंने कहा, "सुबह खेलना काफी मुश्किल था। यह प्रतिदिन खराब होती जा रही थी। मैं पहले ही दो टूर्नामेंटों से नाम वापस ले चुका था। एक पीजीए टूर और एक यूरोपियन टूर।"

Source : IANS

Hong Kong Arjun Atwal Golf
Advertisment
Advertisment
Advertisment