गोल्डन टेंपल योग विवाद: मैंने गलत नहीं किया.. मकवाना कर रहीं FIR वापस लेने की मांग

अमृतसर के गोल्डन टेंपल में विश्व योग दिवस के अवसर पर योग करने के बाद विवादों में घिरी वडोदरा की फैशन डिजाइनर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना ने अपने खिलाफ शिकायत रद्द करने की मांग की है.

अमृतसर के गोल्डन टेंपल में विश्व योग दिवस के अवसर पर योग करने के बाद विवादों में घिरी वडोदरा की फैशन डिजाइनर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना ने अपने खिलाफ शिकायत रद्द करने की मांग की है.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
Golden Temple Yoga

Golden Temple Yoga ( Photo Credit : social media)

अमृतसर के गोल्डन टेंपल में विश्व योग दिवस के अवसर पर योग करने के बाद विवादों में घिरी वडोदरा की फैशन डिजाइनर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना (Archana Makwana Controversy) ने अपने खिलाफ शिकायत रद्द करने की मांग की है. एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने दलील दी कि, जिन लोगों ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से गोल्डन टेंपल में योग करते हुए देखा था, वे नाराज नहीं थे... तो फिर इससे किसी की धार्मिक भावनाओं को कैसे ठेस पहुंची है? बता दें कि, मकवाना के गोल्डन टेंपल में योग करने के बाद उन्हें मौत की धमकीयां मिल रही है, जिसके मद्देनजर उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया की गई है. 

Advertisment

मकवाना ने अपने पोस्ट में लिखा- जब वह 21 जून 2024 को अमृतसर के गोल्डन टेंपल में शीर्षासन कर रहे थे, तो 1000 सिख लोग उन्हें देख रहे थे. एक भी व्यक्ति ने उन्हें नहीं रोका या इस पर आपत्ति नहीं जताई. वहां जिस शख्स ने उनकी तस्वीर ली, वो भी एक सरदारजी थे, उन्हें यह अपमानजनक नहीं लगा, उन्होंने मकवाना को ऐसा करने से नहीं रोका.. जो लोग उन्हें लाइव देख रहे थे, वे भी नाराज नहीं हुए, फिर यह गलत कैसे हुआ? इससे किसी की धार्मिक भावनाएं कैसे आहत हुई? 

इसके साथ ही उन्होंने इस मामले को निराधार करार देते हुए कहा कि, वह पीड़ित महसूस कर रही हैं. साथ ही उन्होंने मांग की कि, उनके खिलाफ दर्ज एफ.आई.आर. को रद्द किया जाना चाहिए, क्योंकि एफ.आई.आर. का कोई आधार नहीं है. उन्होंने कहा कि, उन्होंने इस मुद्दे को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की कोशिश की, लेकिन वे इसे समझ नहीं रहे हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि, इससे उनके व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है, जो वह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. 

क्या है ममला?

अर्चना मकवाना ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अमृतसर के गोल्डन टेंपल पर 'शीर्षासन' किया और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं, जो वायरल हो गईं. इसके बाद उनकी जमकर आलोचना की और उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिलीं. इसके बाद मकवाना ने माफी भी मांगी थी और कहा था कि उसका इरादा कभी भी किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. हालांकि मामला अबतक शांत नहीं हुआ...

Source : News Nation Bureau

Archana Makwana yoga at Golden Temple viral video Archana Makwana influencer Archana Makwana Golden Temple yoga Archana Makwana
Advertisment