Advertisment

कानपुर से गोल्डेन बाबा हुए लापता; तलाश शुरू

कानपुर से गोल्डेन बाबा हुए लापता; तलाश शुरू

author-image
IANS
New Update
Golden Baba

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

लाखों रुपये के सोने के जेवरात पहनने के कारण गोल्डेन बाबा के नाम से मशहूर मनोज सेंगर रहस्यमयी परिस्थितियों में अपने घर से लापता हो गये हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

गोल्डेन बाबा के परिजनों ने काफी देर तक उनकी खोजबीन करने के बाद पुलिस को उनके लापता होने की सूचना दी। परिजनों के मुताबिक वह मंगलवार की सुबह घर से गये थे और तब से वह वापस नही ंलौटे हैं।

काकादेव के रहने वाले गोल्डेन बाबा के लापता होने के पीछे पुलिस ने किसी अनहोनी की आशंका को खारिज किया है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बृजेश कुमार श्रीवास्तव और सहायक पुलिस आयुक्त दिनेश चंद्र शुक्ला गोल्डेन बाबा के घर पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की।

डीसीपी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि मनोज सेंगर भगवा रंग के कपड़े पहनकर अपने कंधे पर एक बैग लेकर कहीं जा रहे हैं। मनोज सेंगर बिना किसी जेवरात के घर से निकले हैं इसीलिये किसी अनहोनी की आशंका नहीं है।

गोल्डेन बाबा तब सुर्खियों में आए थे, जब उसने कोरोना महामारी के दौरान पांच लाख रुपये का सोने का मास्क बनवाया था। जेवरातों की उसकी दिवानगी के कारण उसे कानपुर का बप्पी लहरी कहा जाता है। वह हर दिन दो किलोग्राम सोने के जेवरात पहनते हैं।

मनोज सेंगर साथ ही चांदी के बने रिवॉल्वर केस में रिवॉल्वर रखकर चलते हैं।

वह 10 साल पहले अदालत में लाखों रुपये के सोने के गहने पहनकर पहुंचने के कारण चर्चा में आए थे। करीब चार साल पहले उसे अगवा करने की कोशिश की गयी थी और उसे धमकियां भी मिल रही थीं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment