logo-image

राजस्थान के मंदिर में व्यापारी ने सोना पादुका दान में दिया

राजस्थान के मंदिर में व्यापारी ने सोना पादुका दान में दिया

Updated on: 21 Aug 2021, 04:25 PM

जयपुर:

अहमदाबाद के एक व्यापारी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर स्थित प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर संवलियाजी में चांदी के बर्तनों के साथ 287.5 ग्राम वजन का एक सोना पादुका (चंदन) और सोने का गिलास दान में दिया।

व्यापारी गणेशलाल काबरा हर साल मंदिर में भंडार का आयोजन करते रहे हैं। हालांकि, कोविड महामारी के कारण वह सभा का आयोजन करने में असमर्थ थे।

अब, जब राज्य में सक्रिय मामले न्यूनतम स्तर तक पहुंच गए, तो काबरा ने सोने की पादुका और कांच दान कर दिया।

उन्होंने 262 ग्राम वजन के चांदी के बर्तन भी भेंट किए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.