सोना हुआ सस्ता, चांदी की भी चमक पड़ी फीकी

कम मांग के चलते सोने के दामों में गिरावट दर्ज़ की गई है। वैश्विक परिस्थिति के कारण ज्वेलर्स में सोने की मांग में कमी आई है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
सोना हुआ सस्ता, चांदी की भी चमक पड़ी फीकी

कम मांग के चलते सोने के दामों में गिरावट दर्ज़ की गई है। वैश्विक परिस्थिति के कारण ज्वेलर्स में सोने की मांग में कमी आई है।

Advertisment

औद्योगिक क्षेत्र में मांग की कमी के कारण चांदी के दामों में भी गिरावट दर्ज़ की गई है।

देर शाम को बाज़ार बंद होने तक स्टैंडर्ड सोने (99.5 की शुद्धता) के दाम में 65 रुपये की कमी के साथ 27,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि सोमवार को 27,415 रुपये था।

प्योर गोल्ड के दामों में भी उतनी ही कमी दर्ज़ की गई है और मंगलवार को 27,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ। जबकि सोमवार को 27, 565 रुपये थी।

चांदी के दाम में भी कमी दर्ज़ की गई है। .999 की शुद्धता वाले चांदी की कीमत में 340 रुपये की कमी देखी गई और बाज़ार बंद होने तक 39,380 प्रति किलोग्राम पहुंच गया। जबकि सोमवार को इसकी कीमत 39,720 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

सोने और चांदी की कीमतों में कमी का एक कारण अमेरिका के केंद्रीय बैंक द्वारा व्याज़ दरों को बढ़ाए जाने के भी माना जा रहा है। ब्याज़ दरें बढ़ाने से डॉलर मज़बूत हुआ है।

इधर भारत में नोटबंदी के कारण सोने की मांग में कमी आई है। जिसके कारण सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज़ की गई है।

Source : News Nation Bureau

Gold prices Bullion Market
      
Advertisment