जयपुर की पूर्व राजकुमारी और सांसद दीया बोलीं- भगवान राम के वंशज पूरी दुनिया में हैं

जयपुर की पूर्व राजकुमारी और राजसमंद से सांसद दीया कुमारी ने कि हिंदू देवता के वंशज पूरी दुनिया में हैं.

जयपुर की पूर्व राजकुमारी और राजसमंद से सांसद दीया कुमारी ने कि हिंदू देवता के वंशज पूरी दुनिया में हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
जयपुर की पूर्व राजकुमारी और सांसद दीया बोलीं- भगवान राम के वंशज पूरी दुनिया में हैं

सांसद दीया कुमारी (IANS)

जयपुर की पूर्व राजकुमारी और राजसमंद से सांसद दीया कुमारी ने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में चल रही बहस को लेकर पूछे गए एक सवाल पर शनिवार को कहा कि हिंदू देवता के वंशज पूरी दुनिया में हैं. उनसे पूछा गया था कि क्या भगवान राम के वंशज अयोध्या में अभी भी हैं. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "हां, भगवान राम के वंशज पूरी दुनिया में हैं. हमारा परिवार भी उनके पुत्र कुश का वंशज है."

Advertisment

इससे पहले एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में जयपुर की पूर्व रानी पद्मिनी देवी ने भी अपने परिवार को भगवान राम का वंशज बताया था. उन्होंने कहा कि उनका परिवार भगवान राम के पुत्र कुश के परिवार से संबद्ध है. उन्होंने कहा कि जयपुर के पूर्व राजा और उनके पति भवानी सिंह कुश की 309वीं पीढ़ी थे.

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले में एक पक्ष रामलला विराजमान (देवता) के वकील के. पराशरण से यह पता लगाने को कहा था कि क्या रघुवंश (भगवान राम के वंश) का कोई अयोध्या में रहता है?.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Ayodhya Dispute Jaipur GOD Ram MP Dia Kumari
Advertisment