/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/19/29-gas-goa.jpg)
ए राजा, पूर्व दूरसंचार मंत्री (फाइल फोटो)
गोवा के वास्को सिटी-पणजी राजमार्ग पर एक टैंकर के अमोनिया ले जा रहे एक टैंकर के पलटने से गैस का रिसाव होने के चलते चिकलिम गांव के सैकड़ों निवासियों को उनके घरों से निकाल जगह खाली करानी पड़ी है।
डिप्टी कलेक्टर महादेव अरॉनडेकर ने बताया, 'टैंकर अमोनिया ले जा रहा था जब 2.45 मिनट पर यह हादसा हुआ और गैस लीक करने लगी। पुलिस, दमकल और आपातकाली सेवाओं को तुरंत अलार्म के साथ बुलाया गया और पूरे इलाके को खाली कराना पड़ा।'
आपदा प्रबंधन विभाग को कार्रवाई के लिए तुरंत बुलाया गया और चिकलिम गांव के लोगों को गैस के चलते अपने घर खाली करने के लिए कहा गया था। यह गांव राजमार्ग स्थित है और राज्य हवाई अड्डे से कुछ किलोमीटर की दूरी पर है।
जम्मू-कश्मीर: पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, बुधवार को शहीद हुआ था BSF जवान
चिकलिम गांव के जाता हुआ हाईवे मार्ग अवरुध कर दिया गया है और अन्य सड़कों के माध्यम से यातायात को मोड़ा गया है। जिस जगह यह घटना हुई है वहां पास के इस गांव में करीब 300 घर स्थित है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 11: इस वजह से शो की विनर बनीं शिल्पा शिंदे, देखें पूरा सफर
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau