हमें ऐसे पर्यटकों की जरूरत नहीं जो नशे के आदी हों, अच्छे लोग आएं गोवा : मनोहर अजगांवकर

गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने गुरुवार (26 जुलाई) को विधानसभा में कहा कि गोवा में शराब के आदी पर्यटकों को आने की जरूरत नहीं है।

गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने गुरुवार (26 जुलाई) को विधानसभा में कहा कि गोवा में शराब के आदी पर्यटकों को आने की जरूरत नहीं है।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
हमें ऐसे पर्यटकों की जरूरत नहीं जो नशे के आदी हों, अच्छे लोग आएं गोवा : मनोहर अजगांवकर

गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर

गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने गुरुवार (26 जुलाई) को विधानसभा में कहा कि गोवा के लोग शराब को संभाल सकते हैं, लेकिन नशे के आदी पर्यटकों को नहीं संभाल सकते। अजगांवकर ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह बात कही।

Advertisment

और पढ़ें : ताजमहल की उपेक्षा पर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को SC ने लगाई फटकार

उन्होंने कहा, 'हमें ऐसे पर्यटकों की जरूरत नहीं, जो नशे के आदी हों और समुद्र तट पर बोतलें तोड़ते हों। उन्हें संस्कृति का ध्यान रखना होगा। अगर एक गोवा निवासी सड़क पर चलता है और शराब का सेवन करता है, तो वह घबराएगा नहीं। वह शांत रूप से बात करेगा।'

अजगांवकर का बयान उस समय आया, जब राज्य सरकार ने सार्वजनिक रूप से पीने पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। पर्यटन मंत्री ने कहा कि दोनों मुद्दे खतरा बन गए हैं और ऐसे में वह गोवा में गलत पर्यटकों को आने से रोकना चाहेंगे।

देश में युवाओं को गोवा के समुद्र तट व अन्य चीजें काफी आकर्षित करती हैं और यह शीर्ष पर्यटन स्थलों में से एक है। वार्षिक रूप से यहां 70 लाख से अधिक पर्यटक आते हैं।

और पढ़ें : अमरनाथ यात्रा : 667 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना, 26 अगस्त को समाप्त होगी यात्रा

Source : IANS

goa tourism minister Goa goa tourism minister manohar ajgaonkar tourists
Advertisment