Advertisment

गोवा चुनाव: केजरीवाल 12 नवंबर को लॉन्च करेंगे 'यूथ मेनिफेस्टो'

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अगले साल गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 12 नवंबर को 'यूथ मेनिफेस्टो' जारी करेंगे। यह मेनिफेस्टो 'आप' द्वारा उठाए गए विभिन्न प्रयासों का परिणाम है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
गोवा चुनाव: केजरीवाल 12 नवंबर को लॉन्च करेंगे 'यूथ मेनिफेस्टो'
Advertisment

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अगले साल गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 12 नवंबर को 'यूथ मेनिफेस्टो' जारी करेंगे। यह मेनिफेस्टो 'आप' द्वारा उठाए गए विभिन्न प्रयासों का परिणाम है।

'आप' के प्रवक्ता रुपेश शिंकरे ने कहा,'यह मेनिफेस्टो युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो 'आप' के गोवा की सत्ता में आने के बाद उसकी वास्तविकता को जान जाएंगे।

उन्होंने कहा ​कि अपने चुनाव अभियान के दौरान आम आदमी पार्टी ने विभिन्न कॉलेजों के छात्रों से सीधा संवाद करने के लिए बैठकें आयोजित की। इसके साथ ही वह 'गोवा संवाद', 'युवा संवाद', वाट्सअप और अन्य सामाजिक मीडिया अभियान की बेहतरीन पहल कर चुके हैं।

शिंकरे ने कहा कि केजरीवाल 12 नवंबर को गोवा के पोरवोरिम में आयोजित एक समारोह के दौरान मेनिफेस्टो जारी करेंगे। यह मेनिफेस्टो यूथ द्वारा, यूथ के लिए होगा। इसके साथ ही 'आप' पहले से ही गोवा चुनाव के लिए अपने 21 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

HIGHLIGHTS

  • यह मेनिफेस्टो युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है : रुपेश शिंकरे 
  • 'आप' पहले से ही कर चुकी है 21 उम्मीदवारों की घोषणा 

Source : News Nation Bureau

Goa polls 2016 arvind kejriwal
Advertisment
Advertisment
Advertisment