
परफ्यूम स्पेशलिस्ट मोनिका घुर्डे को बैंगलोर में गिरफ्तार किया गया है। मोनिका घुर्डे की नंगी बॉडी उनके फलैट से पाई गई थी। राजकुमार सिंह जो कि पंजाब का रहने वाला है उसको पिछली रात कर्नाटक पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर गोवा लाया गया है।
मोनिका घुर्डे के पोस्टमार्टम में यह बात सामने आयी है कि उनकी हत्या गला घोंट कर की गयी है, घुर्डे के बारे में पता नहीं चल पाया है कि उसकी मौत से रेप किया गया था या नहीं।
#Picture of the accused arrested by Goa police in connection with perfume designer Monica Ghurde murder case. pic.twitter.com/tHC0nMEKWm
— ANI (@ANI_news) October 9, 2016
पुलिस का कहना है कि वो आरोपी के एटीएम इस्तेमाल करने की वजह से उसको महाराष्ट्र, कर्नाटक में ट्रैक कर रही थी। मर्डर के बाद सिंह का एटीएम और मोबाइल नंबर पुलिस को मिला था। हालांकि मोनिका घुर्डे मुंबई से अपनी पढ़ाई पूरी करके गोवा शिफ्ट हुई थी। जहाँ उसने एक परफ्यूम कंपनी का सेटअप किया था।