गोवा के मंत्री ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, भाजपा में होंगे शामिल

गोवा के मंत्री ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, भाजपा में होंगे शामिल

गोवा के मंत्री ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, भाजपा में होंगे शामिल

author-image
IANS
New Update
Goa Miniter

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

भाजपा के दो विधायकों के पार्टी से इस्तीफा देने के एक दिन बाद निर्दलीय विधायक और राज्य के कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद गौडे ने मंगलवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे।

Advertisment

गौडे ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैंने तय किया है कि मैं आगामी चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़ूंगा। मुझे लगा कि एक स्वतंत्र टिकट पर चुनाव लड़ना मुझे अकेले मेरे निर्वाचन क्षेत्र तक सीमित कर देता है। चूंकि मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं, जो आंदोलन के माध्यम से उठा है, मेरा मानना है कि यह एक सही दिशा में कदम है।

पिछले एक महीने में जहां चार विधायक भाजपा छोड़ चुके हैं, वहीं तीन मौजूदा विधायक रवि नाइक (कांग्रेस), रोहन खुंटे (निर्दलीय) जयेश सलगांवकर (गोवा फॉरवर्ड) अब तक भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment