गोवा के बिजली मंत्री निलेश कब्राल ने रविवार को कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के लिए किसी चमत्कार की आशा है, जो कई महीनों से कैंसर से पीड़ित हैं. कबराल ने पर्रिकर के दिल्ली से यहां लौटने के थोड़ी ही देर बाद यहां संवाददाताओं से कहा, 'हमें आशा है कि वह तेजी से स्वस्थ होंगे, कोई चमत्कार होगा और वह भविष्य में हमारा नेतृत्व करेंगे.' पर्रिकर नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज करा रहे थे, जिन्हें रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
वह एक विशेष उड़ान से गोवा पहुंचे और हवाई अड्डे से सीधे अपने निजी निवास गए, जहां एक सरकारी एंबुलेंस और एक चिकित्सा दल को तैयार रखा गया था.
इसे भी पढ़ेंः वसुंधरा राजे ने कहा- हम जीतेंगे चुनाव, राज्य में बीजेपी का लहराएगा परचम
पर्रिकर 15 सितंबर को एम्स में भर्ती कराए गए थे. वह पिछले कई महीनों से इलाज के लिए गोवा, मुंबई, न्यूयॉर्क और दिल्ली के अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं.
Source : News Nation Bureau