गुरुवार को तय होंगे गोवा, लद्दाख के पुलिस मुखिया, गृह-मंत्रालय ने बुलाई बैठक

केंद्रीय गृह-मंत्रालय ने जेसीए (संयुक्त कैडर अथॉरिटी) बैठक की तारीख तय कर दी है. 26 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली इस विशेष बैठक में ही गोवा और लद्दाख के पुलिस प्रमुख के नाम पर भी मुहर लगना तय माना जा रहा है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
गुरुवार को तय होंगे गोवा, लद्दाख के पुलिस मुखिया, गृह-मंत्रालय ने बुलाई बैठक

गुरुवार को तय होंगे गोवा, लद्दाख के पुलिस मुखिया, MHA ने बुलाई बैठक( Photo Credit : IANS)

केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने जेसीए (संयुक्त कैडर अथॉरिटी) बैठक की तारीख तय कर दी है. 26 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली इस विशेष बैठक में ही गोवा (Goa) और लद्दाख (Ladakh) के पुलिस प्रमुख के नाम पर भी मुहर लगना तय माना जा रहा है. बैठक की घोषणा के साथ ही इस तरह की चर्चाओं को भी बल मिलना शुरू हो गया है कि नए राज्य (केंद्र शासित) लद्दाख में पुलिस प्रमुख की कमान संभालने के लिए दिल्ली (अग्मूटी) पुलिस में तैनात किसी आला अनुभवी आईपीएस अधिकारी को ही भेजा जाए क्योंकि लद्दाख नवगठित है और भौगोलिक नजरिये से बेहद संवेदनशील है. लिहाजा ऐसे में वहां भीड़ में शामिल किसी आईपीएस की तैनाती तो कम से कम कतई उचित नहीं रहेगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : दिल्ली में तो बच गए 'आप' विधायक अमानतुल्‍लाह खान, गाजियाबाद में फंस गए, पीछे पड़ी यूपी पुलिस

भारत सरकार के उप-सचिव बी.जी. कृष्णन की यह खास चिट्ठी 21 दिसंबर को 'आम' होते ही भारतीय आईएएस और आईपीएस सेवा के सीनियॉरिटी के नजरिए से कई 'टॉप' अफसरों की धड़कनें यह सोचकर बढ़ गई हैं कि न मालूम किस-किसके भाग्य की किस्मत-रेखा पलटेगा 'लद्दाख'. चिट्ठी के मुताबिक जेसीए की बैठक केंद्रीय गृह सचिव के नॉर्थ ब्लॉक स्थित कमरा नंबर 113 में गुरुवार को शाम पांच बजे शुरू होगी. बजरिये इस खत के, अग्मूटी कैडर के तमाम उन आईपीएस और आईएएस से पहुंचने को कहा गया है जो कमेटी के सदस्य हैं.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, "बैठक में गोवा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद पर रहते हुए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रणव नंदा के असमायिक निधन से खाली हुए पद को भरे जाने और नये राज्य बने लद्दाख के पुलिस प्रमुख के पहले पुलिस महानिदेशक के नाम पर भी मुहर लगाई जा सकती है."

यह भी पढ़ें : माही की बड़ी उपलब्‍धि : महेंद्र सिंह धोनी दशक की वन डे टीम के कप्‍तान बने

बजरिये इस चिट्ठी के, बैठक में गोवा के प्रमुख सचिव परिमल राय, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रमुख सचिव विजय कुमार देव, मिजोरम के प्रमुख सचिव लालनुनमाविया छुआऊंगो व अरुणाचल प्रदेश के प्रमुख सचिव सत्य गोपाल को भी आमंत्रित किया गया है. इन तमाम संबंधित राज्यों के दिल्ली में मौजूद स्थानीय आयुक्तों को भी इस बाबत सूचित किया गया है ताकि वे अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कर सकें.

Source : IANS

IAS IPA MHA Goa delhi-police JCA Ladakh Top Officials
      
Advertisment