आम आदमी पार्टी का बड़ा आरोप, निर्वाचन आयोग को चुनाव कराने की जगह सीटें नीलाम कर देनी चाहिए

आम आदमी पार्टी की गोवा इकाई के संयोजक एल्विस गोम्स ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है।

आम आदमी पार्टी की गोवा इकाई के संयोजक एल्विस गोम्स ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
आम आदमी पार्टी का बड़ा आरोप, निर्वाचन आयोग को चुनाव कराने की जगह सीटें नीलाम कर देनी चाहिए

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी की गोवा इकाई के संयोजक एल्विस गोम्स ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है। गोम्स ने कहा है कि चुनाव आयोग को अब चुनाव कराने की जगह सीटों को नीलाम कर देना चाहिए।

Advertisment

गोम्स ने मीडियाकर्मियों से कहा, 'चूंकि निर्वाचन आयोग विफल हो गया है, इसलिए चुनाव जीतने में पैसे की भूमिका बढ़ गई है। कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि आखिर हम चुनाव कराते ही क्यों हैं? बेहतर होगा कि निर्वाचन आयोग सीटों की नीलामी कराए, और जो अधिक बोली लगाए उसे सीटें दे दी जाए। बेवजह इतनी लंबी चुनावी कसरत की क्या जरूरत?'

गोम्स ने मीडिया को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि चुनाव में पार्टी की हार के बाद आप की गोवा इकाई को खत्म करने को लेकर जो खबरें चल रही है वो पूरी तरह झूठी है। पार्टी की राज्य इकाई गोवा में पार्टी के सिद्धांतों पर लगातार काम करती रहेगी।

ये भी पढ़ें: गोवा में बीजेपी सरकार बनने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस, जल्द ही होगी सुनवाई

गोवा विधानसभा चुनाव में पार्टी की बुरी हार के बाद गोम्स की यह पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। आप गोवा में एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हो पाई। चुनाव परिणाम शनिवार को घोषित किए गए थे।

गोम्स ने कहा, 'जनता क्या चाहती है, यह हमारे समझ से परे है।' उन्होंने कहा कि आप ने गोवा के लोगों के सामने एक उचित और सही विकल्प देने की कोशिश की, जिसके तहत राजनीति में नए चेहरों को पेश किया गया, और सांप्रदायिक व जातिगत फार्मूले को दरकिनार कर साफ-सुथरी छवि वालों को टिकट दिया गया।

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने एन बीरेन सिंह को मणिपुर के अगले मुख्यमंत्री पद के लिये चुना, इबोबी सिंह मंगलवार को देंगे इस्तीफा

आप संयोजक ने कहा, 'लोग इसके अलावा क्या चाहते हैं, हम नहीं समझ सकते.. हम लोगों को बेहतर तरीके से समझने की कोशिश करेंगे।'

ये भी पढ़ें: होली के रंग से सराबोर हुई हेमामालिनी, देखिए नेताओं ने कैसे मनाई होली

Source : IANS

assembly-elections EC Goa Elections Results
      
Advertisment