बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की हत्या के आरोप के दावे की हो जांच: गोवा कांग्रेस

सोमवार को खुद को सैयद शूजा बताने वाले व्यक्ति ने लंदन में स्काइप के जरिए संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम हैक किया गया था

सोमवार को खुद को सैयद शूजा बताने वाले व्यक्ति ने लंदन में स्काइप के जरिए संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम हैक किया गया था

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की हत्या के आरोप के दावे की हो जांच: गोवा कांग्रेस

BJP नेता गोपीनाथ मुंडे की 'हत्या' की हो जांच (फाइल फोटो)

एक साइबर विशेषज्ञ के उस दावे के बाद कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ BJP नेता गोपीनाथ मुंडे की हत्या की गई क्योंकि वह ईवीएम मशीन में छेड़छाड़ से 'अवगत' थे, गोवा कांग्रेस ने मंगलवार को उनकी मौत के मामले में जांच की मांग की है. सोमवार को खुद को सैयद शूजा बताने वाले व्यक्ति ने लंदन में स्काइप के जरिए संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम हैक किया गया था और पूर्व केंद्रीय मंत्री 'मुंडे' की हत्या हुई क्योंकि वह इवीएम हैकिंग के बारे में जानते थे. 

Advertisment

मुंडे की मौत नई दिल्ली में BJP के 2014 के चुनाव जीतने के कुछ सप्ताह बाद ही एक सड़क दुर्घटना में हुई थी. गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गिरीश चूडांकर ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'यह खुलासा इस तरफ संकेत करता है कि चुनाव में कैसे गड़बड़ी की जा सकती है. इस षडयंत्र में BJP के कई नेताओं और मंत्रियों के नाम पर चर्चा हो रही है. हमें यह जानने की जरूरत है कि वास्तव में यह किसके दिमाग की उपज है.' 

उन्होंने बताया, 'यह देश के लोकतांत्रिक ढांचे के लिए झटका है.' 

और पढ़ें- EVM मामला: चुनाव आयोग ने सैयद शुजा के खिलाफ दिल्ली पुलिस से FIR दर्ज करने को कहा

चुनाव आयोग ने साइबर विशेषज्ञ के इस दावे का खंडन किया है और खुद विशेषज्ञ ने भी इस आरोप के पक्ष में कोई प्रमाण पेश नहीं किया है.

Source : PTI

Goa Congress seeks probe in Cyber expert claim about Gopinath Munde Murder EVM connection
      
Advertisment