गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर भाजपा के गोवा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की।
सावंत ने महाराष्ट्र के विपक्षी नेता के आवास पर स्थापित गणेश प्रतिमा से आशीर्वाद लेते हुए अपनी तस्वीरें ट्वीट कीं।
सावंत ने अपने ट्वीट में कहा, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम श्री देवेंद्र फडणवीस के मुंबई स्थित आवास पर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया।
सावंत गुजरात से रास्ते में फडणवीस के आवास पर रुके, जहां वह सोमवार को गुजरात के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गए थे।
बता दें कि इस महीने की शुरूआत में, फडणवीस को गोवा विधानसभा चुनावों का प्रभारी नियुक्त किया गया था, जो 2022 की शुरूआत में होने वाले हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS