गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर इलाज के लिए जा सकते हैं विदेश

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर एक बार फिर इलाज के लिए मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल जाएंगे।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर इलाज के लिए जा सकते हैं विदेश

मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर एक बार फिर इलाज के लिए मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल जाएंगे। वहां अगर डॉक्टरों ने सलाह दी तो इलाज के लिए विदेश भी जा सकते हैं।

Advertisment

सीएम पर्रिकर के निजी सचिव रूपेश कामत के अनुसार, 'मेडिकल चेकअप के लिए वह मुंबई जाएंगे। डॉक्टर की सलाह पर वह आगे के इलाज के लिए विदेश भी जा सकते हैं।'

कामत के इस बयान से पर्रिकर के गंभीर रूप से बीमार होने की आशंका जताई जा रही है।

इससे पहले 28 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

यह भी पढ़ें: सनी लियोनी और डेनियल वेबर बने जुड़वा बच्चों के पैरेंट्स, पहली बार सामने आई बेटों की तस्वीर

गौरतलब है कि डिहाइड्रेशन और ब्लड प्रेशर की शिकायत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि पहले मुंबई में इलाज कराने के बाद वह जल्द ही गोवा वापस आ गए थे।

सीएम पारिर्कर ने वापस आते ही विधानसभा पहुंच कर बजट पेश किया था।

यह भी पढ़ें: Oscar 2018: 'द शेप ऑफ वॉटर' बनी इस साल की बेस्ट फिल्म

Source : News Nation Bureau

lilavati hospital and research centre Manohar Parrikar health news manohar parrikar health
      
Advertisment