गोवा में प्लास्टिक बैग्स जुलाई से होगा बैन, खरीदने और बेचने पर लगेगा पांच हजार रुपये जुर्माना

मनोहर पर्रिकर सरकार ने गोवा में जुलाई से प्लास्टिक बैग्स को पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।

मनोहर पर्रिकर सरकार ने गोवा में जुलाई से प्लास्टिक बैग्स को पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
गोवा में प्लास्टिक बैग्स जुलाई से होगा बैन, खरीदने और बेचने पर लगेगा पांच हजार रुपये जुर्माना

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर

मनोहर पर्रिकर सरकार ने गोवा में जुलाई से प्लास्टिक बैग्स को पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने फैसला किया है कि किसी भी व्यक्ति खरीदते या बेचते पकड़ा जाता है तो उस पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

Advertisment

मंगलवार को राजधानी में एक समारोह के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा, 'हमें प्लास्टिक के बैग्स का उपयोग बंद करना होगा। प्लास्टिक बैग्स खरीदने और बेचने वाले पर भारी जुर्माना लगेगा जो 5000 रुपए तक होगा।'

उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग बाजार जाते समय कपड़े का बैग ले जाने की आदत डालें। इस कारण राज्य भी साफ सुथरा होगा।

उन्होंने कहा कि शुरुआत में जुर्माने की राशि में थोड़ी राहत दी जा सकती है। हालांकि उन्होंने दुहराया कि इस प्रतिबंध कड़ाई से लागू किया जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः ममता ने अपने अधिकारियों को दिया निर्देश न मानें केंद्र का फैसला, गौ तस्करी पर लगाएं रोक

Source : News Nation Bureau

Goa Plastic Bag Manohar Parrikar
Advertisment