logo-image

गोवा में प्लास्टिक बैग्स जुलाई से होगा बैन, खरीदने और बेचने पर लगेगा पांच हजार रुपये जुर्माना

मनोहर पर्रिकर सरकार ने गोवा में जुलाई से प्लास्टिक बैग्स को पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।

Updated on: 30 May 2017, 11:23 PM

नई दिल्ली:

मनोहर पर्रिकर सरकार ने गोवा में जुलाई से प्लास्टिक बैग्स को पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने फैसला किया है कि किसी भी व्यक्ति खरीदते या बेचते पकड़ा जाता है तो उस पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

मंगलवार को राजधानी में एक समारोह के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा, 'हमें प्लास्टिक के बैग्स का उपयोग बंद करना होगा। प्लास्टिक बैग्स खरीदने और बेचने वाले पर भारी जुर्माना लगेगा जो 5000 रुपए तक होगा।'

उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग बाजार जाते समय कपड़े का बैग ले जाने की आदत डालें। इस कारण राज्य भी साफ सुथरा होगा।

उन्होंने कहा कि शुरुआत में जुर्माने की राशि में थोड़ी राहत दी जा सकती है। हालांकि उन्होंने दुहराया कि इस प्रतिबंध कड़ाई से लागू किया जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः ममता ने अपने अधिकारियों को दिया निर्देश न मानें केंद्र का फैसला, गौ तस्करी पर लगाएं रोक