बीजेपी विधायकों ने मनोहर पर्रिकर से की मुलाकात, कहा-सेहत में सुधार

भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से उनके निजी आवास पर उनसे मुलाकात की.

भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से उनके निजी आवास पर उनसे मुलाकात की.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
पर्रिकर के समाधि स्थल पर प्रदर्शनकारियों ने मांसाहारी भोजन खाया : BJP

मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर

भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से उनके निजी आवास पर उनसे मुलाकात की. विधायकों ने कहा कि उनकी सेहत में सुधार है और वह अपने पेशेवर कार्य करने की स्थिति में हैं. उधर, पर्रिकर के स्वास्थ्य की स्थिति का सार्वजनिक तौर पर खुलासा करने की मांग को लेकर बंबई उच्च न्यायालय की पणजी पीठ में दायर याचिका पर सुनवाई चल रही है. पंचायत मंत्री मौविन गोडिन्हो ने पर्रिकर के आवास पर उनसे मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, 'उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर प्रत्येक विधायक से उनकी कठिनाइयों के बारे में पूछा और समस्याओं को दूर करने सुझाव दिए.'

Advertisment

और पढ़ें : करतारपुर कॉरिडोर के बाद महबूबा मुफ्ती ने PoK में शारदा पीठ के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र

गोडिन्हो ने कहा, 'महज सेहत में सुधार होने का मतलब यह नहीं है कि वह सुझाव दे सकते हैं और अपने कार्यालय संबंधी कार्य कर सकते हैं.' मंत्री ने कहा कि पर्रिकर के स्वास्थ्य में काफी सुधार है. पर्रिकर एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से पीड़ित हैं और वह इलाज के लिए करीब नौ महीनों से गोवा, मुंबई, न्यूयार्क और दिल्ली के अस्पताल जाते रहे हैं. 

Source : IANS

Manohar Parrikar Parrikar health
      
Advertisment