मुंबई: लीलावती अस्पताल में भर्ती गोवा के CM मनोहर पर्रिकर की हालत में सुधार

मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का स्वास्थ्य फिलहाल सामान्य है और डॉक्टरों ने उन्हें निगरानी में रखा हुआ है।

मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का स्वास्थ्य फिलहाल सामान्य है और डॉक्टरों ने उन्हें निगरानी में रखा हुआ है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
मुंबई: लीलावती अस्पताल में भर्ती गोवा के CM मनोहर पर्रिकर की हालत में सुधार

CM मनोहर पर्रिकर

मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को पैनक्रियाज में सूजन के बाद हालत सामान्य हो गई है और डॉक्टरों ने उन्हें निगरानी में रखा हुआ है।

Advertisment

उनके पणजी कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री राज्य विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होंगे जो 19 फरवरी से शुरू होने वाला है।

बयान में कहा गया, 'अग्नाशय में सूजन की परेशानी झेल रहे मुख्यमंत्री का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में किया जा रहा है और उन्हें किसी तरह की सर्जरी करवाने को नहीं कहा गया है। वह 19 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में शामिल होंगे।’

यह भी पढ़े: पीएनबी फर्जीवाड़ा मामले में आईसीएआई और सेबी ने शुरु की जांच

पर्रिकर को शुरुआत में गोवा चिकित्सा कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) भेजा गया था, जहां से उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल पर्रिकर को लिक्विड डाइट पर रखा गया है।

पर्रिकर(62) ने बुधवार की रात पेट में दर्द की शिकायत की थी और स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जीएमसीएच गए थे। 

सूत्रों के अनुसार मनोहर पार्रिकर की छुट्टी (रिलीव) से संबंधित फैसला शनिवार को लिया जाएगा।

और पढ़ें- पीएनबी फर्ज़ीवाड़ा: गोकुलनाथ शेट्टी समेत तीनो बैंक अधिकारी 3 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजे गये

Source : News Nation Bureau

health Goa CM Manohar Parrikar leelawati hospital
Advertisment