गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तबीयत फिर से खराब होने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गाया है। सीएम पर्रिकर को गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें एडमिट कराया गया है।
गोवा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की विशेष टीम उनकी देखभाल में जुट गई है। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर लेकिन चिंताजनक बनी हुई है। हालांकि अभी तक इस बारे में हॉस्पिटल के तरफ से कोई भी मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है।
इससे पहले पर्रिकर की तबियत खराब होने के कारण उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। वहां से ठीक होने के बाद वह राज्य के विधानसभा में पुहंचकर बजट पेश किया था।
हॉस्पिटल में भर्ती के दौरान पीएम मोदी गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का हालचाल लेने के लिए मुंबई गए थे। यहां पहुंचकर वह पर्रिकर से मिले थे और उनका हाल चाल जाना था।
पर्रिकर को फूड पॉइजनिंग की शिकायत के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा था कि वह अग्नाशय संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau