logo-image

GoAir ने सरकार से कहा- कोरोना से निपटने के लिए हमारी मदद ले सकते हैं

गो एयर (GoAir) ने शुक्रवार को कहा कि उसने सरकार को आपात सेवाओं और नागरिकों को वापस लाने के लिए अपने विमानों, चालक दल एवं हवाई अड्डा कर्मचारियों की सेवा उपलब्ध कराने की पेशकश की

Updated on: 27 Mar 2020, 06:25 PM

दिल्ली:

गो एयर (GoAir) ने शुक्रवार को कहा कि उसने सरकार को आपात सेवाओं और नागरिकों को वापस लाने के लिए अपने विमानों, चालक दल एवं हवाई अड्डा कर्मचारियों की सेवा उपलब्ध कराने की पेशकश की है. दो दिन पहले सस्ती उड़ान सेवा वाली अन्य कंपनी इंडिगो ने भी ऐसी ही पेशकश की थी. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार वैसे तो अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू यात्री उड़ानों पर पाबंदी है लेकिन सभी मालवाहक उड़ान पहले की तरह परिचालित हो सकती हैं.

भारत ने 24 मार्च की अर्धरात्रि से सभी घरेलू यात्री उड़ानों एवं 23 मार्च को रात डेढ़ बजे से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का निलंबित कर दिया था. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘गो एयर ने नागर विमान मंत्रालय एवं डीजीसीए से संपर्क कर देश में पूर्ण लॉकडान के मद्देनजर अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने की पेशकश की है.’

इसे भी पढ़ें:UK के प्रधानमंत्री को भी हुआ कोरोना, बोरिस जॉनसन का रिजल्ट आया पॉजिटिव

बयान में कहा गया है, ‘वाडिया ग्रुप नियंत्रित सस्ती उड़ान सेवा प्रदाता कंपनी ने आपात सेवाओं और नागरिकों को वापस लाने के लिए अपने विमानों, चालक दल एवं हवाई अड्डा कर्मचारियों की सेवा उपलब्ध कराने की पेशकश की है. ’

और पढ़ें:शराब बनाने वाली फैक्ट्रियां भी अब बनाएंगी सेनिटाइजर और स्पिरिट

केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्रालय को सौंपे गये पत्र में दवाइयां, खाद्यान्न की ढुलाई तथा डॉक्टरों, नर्सों, अर्धचिकित्साकर्मियों एवं राहतकर्मियों को लाने-ले जाने में सहयोग की पेशकश की गयी है. गोएयर के अनुसार उसने विदेशों में फंसे भारतीयों नागरिकों वापस लाने, भारत में अनिवासियों को अपने मूल देशों में पहुंचाने, भारतीय नागरिकों को विभिन्न राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के बीच पहुंचाने की पेशकश की है.