पीएम मोदी ने कहा, जनधन बैंक खातों, आधार और मोबाइल से भ्रष्‍टाचार में आई कमी

पीएम मोदी ने कार्यक्रम 'साइबर स्पेस पर वैश्विक सम्मेलन' के दौरान कहा कि जनधन बैंक खातों, आधार और मोबाइल के कारण भ्रष्‍टाचार कम हुआ है।

पीएम मोदी ने कार्यक्रम 'साइबर स्पेस पर वैश्विक सम्मेलन' के दौरान कहा कि जनधन बैंक खातों, आधार और मोबाइल के कारण भ्रष्‍टाचार कम हुआ है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पीएम मोदी ने कहा, जनधन बैंक खातों, आधार और मोबाइल से भ्रष्‍टाचार में आई कमी

साइबर स्पेस पर वैश्विक सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक आयोजित कार्यक्रम 'साइबर स्पेस पर वैश्विक सम्मेलन' के दौरान कहा कि डिजिटल टेक्नोलॉजी के कारण सरकार के काम करने के तरीके बेहतर हुए हैं।

Advertisment

उन्होंने कहा कि जनधन बैंक खातों, आधार और मोबाइल के कारण ही भ्रष्‍टाचार कम हुआ है।

सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आधार, जनधन बैंक खातों और मोबाइल से भ्रष्‍टाचार कम हुआ है।' उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यम ने प्रशासन में सुधार और शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक के क्षेत्र में कारगर मदद की है।

पीएम ने कहा, 'सरकार डिजिटल पहुंच के जरिए लोगों को हर हाल में मजबूत करना चाहता है। जन धन बैंक अकाउंट, आधार प्‍लेटफार्म और मोबाइल माध्यम पर जोर दिया और कहा कि इससे भ्रष्‍टाचार को कम कर पारदर्शिता लाने में मदद मिल रही है।'

उन्होंने कहा, 'साइबर स्पेस प्रौद्योगिकी को लोगों का मददगार बनना चाहिए। हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि समाज के असुरक्षित समुदाय के लोग साइबर अपराधों की कुटिल साजिश में नहीं फंसे।'

इसे भी पढ़ेंः राबड़ी देवी का विवादित बयान, कहा- बिहार में मोदी का गला और हाथ काटने वाले बहुत लोग हैं

साइबर सुरक्षा को लेकर पीएम ने लोगों को सतर्क किया। उन्होंने कहा, 'साइबर सुरक्षा के प्रति सतर्कता जरूरी है और इसे हमें अपनी जीवनशैली में शामिल करना चाहिए।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi GLobal Conference on Cyber Space delhi
Advertisment