दार्जिलिंग में बंद से आम लोग परेशान, जीजेएम की सुरक्षा बलों को हटाने की मांग

दार्जिलिंग में जारी अनिश्चित कालीन बंद के कारण वहां पर आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
दार्जिलिंग में बंद से आम लोग परेशान, जीजेएम की सुरक्षा बलों को हटाने की मांग

दार्जिलिंग में जारी अनिश्चित कालीन बंद

दार्जिलिंग में जारी अनिश्चित कालीन बंद के कारण वहां पर आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने भी लगातार हो रही हिंसा के कारण इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।

Advertisment

पुलिस और सुरक्षा बल वहां लगातार गश्त लगा रहे हैं। साथ सभी शहर से बारह निकलने और आने के रास्तों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

दार्जिलिंग में दवा की दुकानों को छोड़कर दूसरी दुकानें, होटल और रेस्त्रां बंद है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है।

जीजेएम की सर्व दलीय बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया है कि जबतक सुरक्षा बलों को हटाया नहीं जाता है तबतक अनिश्चितकालीन बंद जारी रहेगा।

जीजेएम अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है साथ ही गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन को लेकर हुए त्रिपक्षीय करार को वापस लेने की भी मांग की है।

जीजेएम ने अलग राज्य की मांग को लेकर दार्जिलिंग में छोटी-छोटी रैलियां कर रहा है।

इंटरनेट सेवा बंद किये जाने का विरोध करते हुए जीजेएम ने कहा है कि ये लोकत्रांतिक प्रक्रिया को रोकने की कोशिश है।

इसके साथ ही जीजेएम ने मिज़ोरम में भी अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है। उनका कहना है कि गोरखाओं को बाहरी समझा जाता है जबकि वो 1874 में हुए सुगौली करार के तहत इस देश के नागररिक हो गए हैं।

Source : News Nation Bureau

Darjeeling Bandh GJM
      
Advertisment