राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग जल्द एक किताब लिखवाने की तैयारी कर रहा है, जिसमें सभी धर्मों के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि आने वाली पीढ़ियों को सभी धर्मों से सम्बंधित किताब में जानकारी मिल सके।
आयोग के अध्यक्ष इकबाल राजा सिंह ने बताया कि, हमारे लोगों में अभी अन्य धर्मों के बारे में जानकारी नहीं है। इसलिए हम एक किताब बनवाने की तैयारी कर रहे हैं जिससे लोगों को जानकारी मिल सके।
आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, किताब के अंदर हर एक धर्म की 32 पन्नों की जानकारी लिखी जाएगी, जिसमें उनके कल्चर की जानकारी व अन्य जानकारी जुड़ी होंगी। इसके लिए सभी धर्मगुरुओं से किताब में लिखी जाने वाली जानकारियों को इकट्ठा किया जा रहा है।
हालांकि आयोग का विचार है कि किताब बनवाने के बाद उसे स्कूलों में लागू कराई जाएगी, फिलहाल किताब लिख जाने के बाद एजुकेशन मिनिस्ट्री को पत्र लिखा जाएगा और बच्चों की बीच में इस किताब को उतारा जाएगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS