छात्रा ने हॉस्टल के बाथरूम में बच्चे को दिया जन्म, बाल्टी में छोड़कर हुई गायब...फिर इस तरह मिली मां

महाराष्ट्र (Maharashtra) के धुले में एक छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया. जिसके बाद हॉस्टल में हंगामा मच गया. स्थानीय पुलिस को इस बाबत जानकारी दी गई.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
महिला ने नौ बच्चे को दिया जन्म

छात्रा ने हॉस्टल के बाथरूम में बच्चे को दिया जन्म( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के धुले में एक छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया. जिसके बाद हॉस्टल में हंगामा मच गया. स्थानीय पुलिस को इस बाबत जानकारी दी गई. जिसके बाद लड़की को लेकर जाकर मेडिकल कराया गया. तब जाकर साफ हुआ कि 18 साल की छात्रा ने ही बच्चे को जन्म दिया है.

Advertisment

दरअसल, धुले जिला के सकरा में सावित्रीबाई फुले आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल में 29 फरवरी को एक लड़की ने बाथरूम में बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद बच्चे को एक बाल्टी में छोड़ कर वहां से चली गई. वार्डन को जब बाथरूम से बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो दौड़ कर वहां पहुंची. बाथरूम का दरवाजा खोलते ही वो हैरान रह गई. बाल्टी में वहां एक बच्चा रो रहा था. जिसके बाद उसने हॉस्टल प्रबंधन और पुलिस को सूचना दी.

इसे भी पढ़ें:दिल्‍ली में कोरोना वायरस की दस्‍तक, तेलंगाना में भी एक पॉजीटिव केस

मामले की जांच आगे जारी

पुलिस अधिकारी की मानें तो जब हम हॉस्टल पहुंचे तो इस बात की तहकीकात शुरू की कि आखिर बच्ची किसकी है. लेकिन कोई भी छात्रा खुद से बच्चे को लेने आगे नहीं आई. इसके बाद शक के आधार पर एक लड़की का मेडिकल टेस्ट कराया गया. जिसके बाद खुलासा हुआ कि बच्चे को किसने जन्म दिया था. बच्चे और छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही जांच जारी है कि आखिर छात्रा गर्भवती कैसी हुई.

child maharashtra child birth
      
Advertisment