हैदराबाद: उपवास से हुई 13 साल की लड़की की मौत? परिजनों के खिलाफ FIR

पुलिस ने 13 वर्षीय जैन लड़की की उपवास के कारण हुई मौत के मामले में माता-पिता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। लड़की ने सामुदायिक परंपरा के तहत 68 दिन का उपवास रखा था और उपवास तोड़ने के दो दिन बाद उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने 13 वर्षीय जैन लड़की की उपवास के कारण हुई मौत के मामले में माता-पिता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। लड़की ने सामुदायिक परंपरा के तहत 68 दिन का उपवास रखा था और उपवास तोड़ने के दो दिन बाद उसकी मौत हो गई।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
हैदराबाद: उपवास से हुई 13 साल की लड़की की मौत? परिजनों के खिलाफ FIR

पुलिस ने 13 वर्षीय जैन लड़की की उपवास के कारण हुई मौत के मामले में माता-पिता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। लड़की ने सामुदायिक परंपरा के तहत 68 दिन का उपवास रखा था और उपवास तोड़ने के दो दिन बाद उसकी मौत हो गई।

Advertisment

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पी वाई गिरि ने बताया कि एक स्थानीय बाल अधिकार एनजीओ की ओर से मार्केट पुलिस थाने में दी गई शिकायत के आधार पर IPC की धारा 304 और किशोर न्याय कानून की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने विशेष तौर पर किसी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है।

पुलिस निरीक्षक एम मुत्तैया ने कहा कि परिजनों पर उपवास रखवाने का आरोप है। हमें इसकी पुष्टि करनी है। उन्होंने कहा कि सिकंदराबाद के पोट बाजार में रहने वाले लड़की के अभिभावकों से उसकी मौत को लेकर पहले ही सवाल किये जा चुके हैं।

एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) 'बलाला हक्कुला संगम' ने हैदराबाद पुलिस से शिकायत की थी कि पिता के मुनाफे के लिए 13 साल की लड़की अराधना को उपवास के लिए मजबूर किया गया था। जिसके कारण मौत हुई है।

Source : News Nation Bureau

hyderabad Jain
      
Advertisment