/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/12/fire-in-mumbai-88.jpg)
घटना स्थल की तस्वीर (सौ. एएनआई)
मुंबई के दादर की एक बिल्डिंग में रविवार को आग लग गई. जिसमें एक 15 साल की लड़की फंस गई. आग की लपटों में आ कर बच्ची की मौत हो गई. आग बुझाने का काम जारी है, वहीं बच्ची का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Mumbai: The girl who died in a fire at a building at Dadar Police Station Compound, Dadar (West), is 15-year-old, not 10 as reported earlier. #Maharashtrahttps://t.co/ZBOeuWYZe9
— ANI (@ANI) May 12, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग इतनी तेजी से फैली की कुछ लोग वहीं फंस गए. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने किसी तरह वहां रह गए. जिन्हें बड़ी मु्श्किल से बाहर निकाला गया.
इसे भी पढ़ें: म्यांमार एयरलाइंस के विमान का लैंडिंग गियर हुआ फेल, फिर क्या हुआ जानें
इस दौरान एक 15 साल की बच्ची आग की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आग बुझाने का काम जारी है. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का बता नहीं चल पाया है.
HIGHLIGHTS
- मुंबई की एक बिल्डिंग में लगी आग
- 15 साल की लड़की की जलकर मौत
- आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया है पता
Source : News Nation Bureau