मुंबई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दो पड़ोसी के बीच हुए झगड़े की शिकार एक मासूम बच्ची बन गई। दरअसल एक महिला अपनी पड़ोसी के साथ झगड़ा कर रही थी तभी गुस्से में उसने उसके बच्चे को 15वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया।
पुलिस ने बताया कि बच्ची की मौत मौके पर हो गई। पुलिस के अनुसार, पीड़ित की मां ट्रैफिक कांस्टेबल हैं और वह बिल्डिंग की 15वीं मंजिल पर रहती हैं।
झगड़ा क्यों हुआ इसके बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। बच्ची को केईएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
Source : News Nation Bureau