/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/22/giriraj-singh-final-14.jpg)
गिरिराज सिंह।( Photo Credit : फाइल फोटो)
जेएनयू के छात्र शरजिल इमाम के असम को भारत से अलग करने के भड़काई बयान पर राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी लगातार शरजिल इमाम के बयान पर विरोध जता रही है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के बाद अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शरजिल पर हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने शरजिल को गद्दार बताया है. उन्होंने शरजिल इमाम का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'ये कहते है “सभी का खून है शामिल यहाँ की मिट्टी में..किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है” इन ग़द्दारों की बात सुनकर कैसे मान लू की इनका खून शामिल है यहाँ की मिट्टी में?? कह रहा है असम को काट कर हिंदुस्तान से अलग कर देंगे।'
इससे पहले असम को भारत से अलग कर देने वाले वीडियो पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने उस वीडियो को शाहीन बाग का बताते हुए दावा किया था कि वहां भारत के टुकड़े करने की सादिश रची जा रही है.
ये कहते है “सभी का खून है शामिल यहाँ की मिट्टी में..किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है”
इन ग़द्दारों की बात सुनकर कैसे मान लू की इनका खून शामिल है यहाँ की मिट्टी में??
कह रहा है असम को काट कर हिंदुस्तान से अलग कर देंगे। pic.twitter.com/XZmUdnc4mn
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) January 25, 2020
पात्रा ने दावा किया कि शाहीन बाग में प्रदर्शन के नाम पर भारत के टुकड़े करने की साजिश चल रही है. पात्रा ने कहा कि वहां खुलेआम आगजनी और जिहाद का आह्वान किया जा रहा है. असम को भारत से तोड़ने की साजिश की जा रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल ने शाहीन बाग में प्रदर्शन का खुला समर्थन किया था. अब दोनों नेताओं को इस पर सफाई देनी चाहिए.
Source : News Nation Bureau