जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर बौखलाए पाकिस्तान की तरफ से परमाणु हमले की धमकी दिए जाने के बाद देशभर में पाकिस्तान की आलोचना हो रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना करते हुए गिरिराज सिंह ने उन्हें भस्मासुर बताया है. उन्होंने कहा, जरुरत पड़ी तो हम उनका पिंडदान करेंगे और पीओके लेकर रहेंगे.
गिरिराज सिंह ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि, उनका बयान बचकाना हरकत है. हम तो दुनिया की ताकत बन रहे हैं. तुम गधे बेच रहे हो, आतंकवाद भेज रहे हो. अगर ये बचकाना हरकत इमरान खान ने की तो इमरान खान हमारे वैदिक शास्त्रों के मुताबिक भस्मासुर का काम करेंगे. भस्मासुर ने खुद अपने शरीर को खत्म कर लिया था. वह पाकिस्तान के भस्मासुर बनेंगे और हम उनका पिंडदान करवाएंगे.
यह भी पढ़ेें: मायावती फिर बनीं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला
गिरिराज सिंह ने केवल पाकिस्तान पर ही नहीं बल्कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने राहुल गांधी के आज के बयान पर निशाना साधते हुए कहा, राहुल गांधी का आज का बयान फिल्मी गानों की तरह हैं. सब कुछ लुटाकर होश में आए तो क्या... आज उनको एहसास हुआ कि पूरा देश उनके खिलाफ है.
क्या था राहुल गांधी का बयान?
बता दें, राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कश्मीर में हिंसा को लेकर पाकिस्तान को दोषी ठहराया था. उन्होंने कहा कि घाटी में हिंसा का जिम्मेदार केवल और केवल पाकिस्तान है, जिसे पूरी दुनिया में आतंकवाद का पोषक देश माना जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि, 'सरकार से मेरी कई मुद्दों पर असहमति है, लेकिन मुझे यह मानने में कोई गुरेज नहीं कि जम्मू-कश्मीर में जो हिंसा भड़कती है, उसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है.
यह भी पढ़ेें: VIDEO : वायनाड में राहुल गांधी को एक युवक ने KISS किया, जानें फिर क्या हुआ
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं इस सरकार से कई मुद्दों पर पूरी तरह असहमत हूं, लेकिन मैं यह भी स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और इसमें हस्तक्षेप करने के लिए पाकिस्तान या किसी अन्य विदेशी देश के लिए कोई जगह नहीं है. जम्मू-कश्मीर में जो हिंसा हुई है, वह पाकिस्तान की ओर से समर्थित है, जिसे दुनिया भर में आतंकवाद का प्रमुख समर्थक देश माना जाता है.'