Advertisment

संबित ने बताया 'हाफिज' तो अब गिरिराज सिंह ने विपक्षी दलों की 'ओसामा' से की तुलना

मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की एकजुटता पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्षी दलों की तुलना अंतरराष्ट्री आंतकवादी ओसामा बिन लादेन से कर दी है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
संबित ने बताया 'हाफिज' तो अब गिरिराज सिंह ने विपक्षी दलों की 'ओसामा' से की तुलना

गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)

Advertisment

मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की एकजुटता पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विवादास्पद ट्वीट किया है। सोमवार को एक ट्वीट में गिरिराज सिंह ने विपक्षी दलों की एकजुटता की तुलना अंतरराष्ट्रीय आंतकवादी ओसामा बिन लादेन से कर दी।

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, 'माओवादी, जातिवादी, सामंतवादी और ओसामावादी सभी राष्ट्रवादी गठबंधन (NDA) के ख़िलाफ़ एकजुट हो गए हैं. लेकिन विकास की अविरल गंगा में बहते हुए NDA की नाव नियत गति से 2019 का पड़ाव अवश्य पार करेगी।'

इससे पहले रविवार को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्षी दलों की एकजुटता की तुलना मुंबई आतंकी हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद से कर दी थी।

संबित ने कहा था,' इसमें कोई नई बात नहीं है कि महागठबंधन 2019 में मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकना चाहता है, ऐसे कई अन्य लोग भी हैं जो यही चाहते हैं। हाफिज सईद खुलेआम नरेंद्र मोदी का खून बहाने की बात कर रहा है।'

हालाकि संबित ने अपने इस ट्वीट के बाद एक और ट्वीट करते हुए सफाई दी थी और कहा था कि उन्होंने विपक्ष की तुलना आतंकी हाफिज सईद से नहीं किया है।

बता दें कि हाल में ही कर्नाटक चुनाव में बीजेपी 106 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी थी लेकिन जेडीएस+ और कांग्रेस की गठबंधन ने राज्य में सरकार बना ली।

इसके अलावा हाल में ही उत्तर प्रदेश समेत देश के अलग-अलग राज्य में हुए 4 लोकसभा सीट और 10 विधानसभा सीट पर भी विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट थी।

हाल के चुनाव को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 2019 में भी विपक्षी खेमा एकजुट होकर एनडीए के खिलाफ चुनावी बिगुल फूंक सकती है।

बीजेपी नेताओं की इस तरह के विवादास्पद बयानबाजी का राजनीतिक स्टंट कितना सफल हो पाएगा, यह आने वाले वक्त में साफ हो जाएगा।

और पढ़ें: नीतीश ने दिए संकेत, 2019 में बड़े भाई की भूमिका में लड़ेंगे चुनाव

Source : News Nation Bureau

congress Giriraj Singh NDA Osama Bin Laden
Advertisment
Advertisment
Advertisment