सीजीएचएस की दरों में जल्‍द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया
मानसून सत्र से पहले 19 जुलाई को इंडिया ब्लॉक की बैठक
बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है : पीएम मोदी
बंगालियों की फिक्र तो बंगाल में सीएए लागू करें ममता बनर्जी : हिमंता बिस्वा सरमा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सीईओ आशीष चौहान की पुस्तक ‘स्थितप्रज्ञ’ के मराठी संस्करण का हुआ विमोचन
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
जंगल में मिली रशियन महिला के पार्टनर ने खोल दिए उसके राज
गांधी परिवार का इंतजार कर रही हैं देश की जेलें : सीएम हिमंता बिस्वा सरमा
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण पूरी तरह निष्पक्ष : चुनाव आयोग

अलगाववादियों को नहीं मिली मानवाधिकार उल्लंघन पर सम्मेलन की मंजूरी

सम्मेलन का विषय 'कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन और विश्व समुदाय का आपराधिक मौन' था।

सम्मेलन का विषय 'कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन और विश्व समुदाय का आपराधिक मौन' था।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
अलगाववादियों को नहीं मिली मानवाधिकार उल्लंघन पर सम्मेलन की मंजूरी

हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी (फोटो- IANS)

प्रशासन ने शनिवार को कश्मीरी अलगाववादी नेताओं द्वारा श्रीनगर में वरिष्ठ हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के घर पर मानवाधिकार उल्लंघन पर सोमिनार आयोजित करने की इजाजत नहीं दी।

Advertisment

गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और यासीन मलिक के नेतृत्व वाले अलगाववादी समूह संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) ने उनके हैदरपुरा स्थित आवास में सेमिनार आयोजित किया था।

सम्मेलन का विषय 'कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन और विश्व समुदाय का आपराधिक मौन' था। लेकिन गिलानी के घर के बाहर भारी संख्या में मौजूद पुलिस और अर्धसैनिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किसी को भी घर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी, जिसके चलते सम्मेलन नहीं हो पाया।

गिलानी करीब एक साल से घर में नजरबंद हैं क्योंकि प्रशासन को भय है कि अलगाववादी विरोधों में उनके शामिल होने से कानून, व्यवस्था बिगड़ सकती है। पुलिस ने गुरुवार को उमर फारूक को भी नजरबंद कर दिया।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

srinagar kashmir Syed Ali Shah Geelani
      
Advertisment