logo-image

कोरोना काल में किसानों को सौगात, राजनीति क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

कोरोना संकट के समय पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को बड़ी सौगात दी है. 19 हजार करोड़ रुपये किसानों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर किए गए हैं. 10 करोड़ किसानों को 'पीएम किसान सम्मान निधि' का लाभ मिला है.

Updated on: 14 May 2021, 09:30 PM

नई दिल्ली:

कोरोना संकट के समय पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को बड़ी सौगात दी है. 19 हजार करोड़ रुपये किसानों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर किए गए हैं. 10 करोड़ किसानों को 'पीएम किसान सम्मान निधि' का लाभ मिला है. बंगाल के किसानों को पहली बार लाभ मिला. उपज की सरकारी खरीद में सीधे लाभ देने का काम जारी है. पहले धान और अब गेंहू की रिकॉर्ड खरीद हुई. इस साल 10 फीसदी अधिक गेहूं MSP पर खरीदा गया है. 58 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों के खाते में डाले गए. किसानों को उनके हक का पैसा मिल रहा है. पंजाब और हरियाणा के लाखों किसान डायरेक्ट जुड़े हैं. कोरोना काल में किसानों को सौगात, राजनीति क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • किसी भी योजना में किसी तरह की चूक नहीं हुई है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • इस गंभीर स्थिति में भी हम सब मिलकर स्थिति को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हमारा लक्ष्य सिर्फ एक है कि देशवासियों की जान कैसे बचाई जाए तो ये सिर्फ वैक्सीनेशन कवच से ही संभव है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • गंभीर स्थिति को सुधारने की कोशिश : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • लोगों की जान बचाना पहली प्राथमिकता : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • 1.92 करोड़ वैक्सीन राज्यों को देगी केंद्र सरकार : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हमें नहीं पता था कि कोरोना की दूसरी लहर इतनी प्रबल होगी : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • बच्चों के लिए भी वैक्सीन का ट्रायल : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • इस महामारी में कई देशों के नेता भारत के साथ खड़े हैं : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • लेकिन हमारे देश के विपक्ष का चरित्र कैसा है, देखिये कांग्रेस का कैसा बर्ताव है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • आज किसानों के खाते में 100 प्रतिशत पैसा जाता है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • आज बंगाल के किसानों को भी पैसे मिले : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • 5 वैक्सीन पर क्लीनिक ट्रालय जारी है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • 9.5 करोड़ किसान परिवारों को लाभ मिला : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • 18-44 साल के 40 लाख से कम लोगों को टीका लगा है : सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • स्पुतनिक भारत में एक मई को आई थी तो लगने में इतनी देरी क्यों हो रही है : सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • अभी महामारी सर पर चढ़ कर बोल रही है : सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • अब गांवों में कोरोना पैर पसार चुका है : सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • जब गंगा में लावारिश लाशें बहती दिखती हैं तो हम कैसे 21वीं सदी भारत की बात करते हैं : सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • हमारे देश में 90 प्रतिशत वैक्सीन की गिरावट आ गई है : सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • पिछले साल राहुल गांधी ने कहा था कि देश में कोरोना की सुनामी आने वाली है : सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • आज भाजपा के नेता एक जुमला बोल रहे हैं कि देश में बहुत आबादी है : सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • बीजेपी से हम किसी अच्छे आचारण की उम्मीद नहीं करते हैं  : सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • चुनी हुई सरकार ने लापरवाही का परिचय दिया है : सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • हम दुनिया में सबसे ज्यादा वैक्सीन बनाते हैं तो हम यहां पीछे क्यों रह गए : सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • इस सरकार ने हर घर में चिता जलाई है, जहां चूल्हा जलना है : सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • आप ये बताइये कि कांग्रेस ने किसानों के लिए कोई ऐसा माडल लागू किया जिसे भाजपा को भी लागू करना चाहिए : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP 
  • किसानों की फसल अब एक राज्य से दूसरे राज्य जा सकती है : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP 
  • पीएम मोदी सिर्फ अपनी पीठ थपाथपा रहे हैं : अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • मोदी ने कहा कि हमने किसानों को इतने करोड़ रुपये दिए हैं, अगर आंकड़ा निकालेंगे तो एक किसान सिर्फ 500 रुपये मिल रहा है : अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • MSP कानून पर अड़े हुए हैं किसान : अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • लेफ्ट वाले अंधविश्वास पर भरोसा नहीं करते हैं : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • केरल की फसलों को एक्सपोर्ट होना चाहिए : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • सरकार को किसानों को MSP देना चाहिए : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • केंद्र के कृषि कानूनों में MSP का जिक्र क्यों नहीं : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • किसानों के नाम पर जो आंदोलन चला रहा है उसकी हकीकत पूरे देश देख रहा है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • पंजाब और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है तो कांग्रेस बता दें कि वहां आनाज किस रेट में बिक रहा है : रमणिक मान, किसान
  • कपास एमएसपी से ज्यादा रेट में बिका : रमणिक मान, किसान
  • कांग्रेस की आइडियोलॉजी किसानों के प्रति फ्रार्ड धोखा है : रमणिक मान, किसान
  • कृषि कानून से किसानों की एमएसपी चली जाएगी :  श्याम सुंदर यादव, जबलपुर, दर्शक