कांग्रेस ने साधा पीएम पर निशाना, नरेंद्र मोदी कर रहे तीन तलाक का राजनीतिकरण

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने समाज के वरिष्ठ लोगों के इस पर मंथन करने के लिए कहा है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
कांग्रेस ने साधा पीएम पर निशाना, नरेंद्र मोदी कर रहे तीन तलाक का राजनीतिकरण

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (फाइल फोटो)

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने समाज के वरिष्ठ लोगों को इस पर मंथन करने के लिए कहा है। इस बयान के बाद कांग्रेस ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस ने कहा कि 'पीएम मोदी तीन तलाक जैसे मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं।'

Advertisment

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि बीजेपी मुस्लिम समुदाय में फूट डालना चाहती है। पीएम मुस्लिम पति-पत्नी के बीच इस मद्दे को लेकर वोट बैंक कायम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने तलाक को लेकर यह भी कहा कि 'कुरान में तलाक को लेकर एक बहुत लंबी प्रक्रिया है, बीजेपी इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है।'

बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं पर हो रहे अत्चार के बारे में चर्चा की थी। पीएम ने कहा था कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए।

और पढ़ें: तीन तलाक पर पीएम मोदी की अपील, कहा- बेटियों पर जो गुज़र रही उसके खिलाफ लड़े मुस्लिम समाज

मुस्लिम समाज से पीएम ने अपील की थी, 'मुस्लिम समाज से प्रबुद्ध लोग आगे आएंगे और मुस्लिम बेटियों के साथ जो गुजर रही है, उसके खिलाफ लड़ेंगे और रास्ता निकालेंगे।'

इस बयान के बाद आजाद ने कहा कि पीएम खुद ही इस मामले का राजनीतिकरण कर रहे हैं। आजाद ने कहा, 'प्रधानमंत्री खुद ही राजनीतिकरण करने के बड़े चैंपियन हैं, शुरुआत उन्होंने की है।' आजद ने कहा कि मुद्दा अदालत के समक्ष विचाराधीन है ऐसे में पीएम मोदी मुस्लिम पति-पत्नी के बीच वोट बैंक बांटने के लिए यह बयान दे रहे हैं।

और पढ़ें: आजम का पलटवार, कहा मुस्लिम महिलाओं की और भी समस्याएं हैं

Source : News Nation Bureau

Triple Talaq muslim vote bank Narendra Modi Ghulam nabi Azad PM modi
      
Advertisment