logo-image

हिंदू-मुस्लिम एकता ने 'भारत छोड़ो' आंदोलन को सफल बनाया था : गुलाम नबी आजाद

भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे होने पर राजयसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने चर्चा की।

Updated on: 09 Aug 2017, 06:58 PM

नई दिल्ली:

भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे होने पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने चर्चा की उन्होंने कहा, 'अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान कोई दंगा नहीं हुआ था क्योंकि महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू ने हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच एकता बनाए रखी थी।'

राज्यसभा में आजाद ने कहा, 'महात्मा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरू (देश के पहले प्रधानमंत्री) ने कहा था कि भारत को आजादी सिर्फ तभी मिल सकती है, जब हिंदू और मुस्लिम साथ मिलकर लड़ेंगे।'

राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान आजाद ने कई स्वतंत्रता सेनानियों जैसे मंगल पांडे, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, राम प्रसाद बिस्मिल और अन्य को देश की आजादी की लड़ाई में अमूल्य योगदान देने के लिए श्रद्धांजलि दी।

और पढ़ें: मराठा आरक्षण: फडनवीस सरकार ने बैकवर्ड क्लास कमिशन को भेजा मामला, प्रदर्शन खत्म