/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/30/ghulam-94.jpg)
Ghulam Nabi Azad said supreme court destroy Triple Talaq why punish
तीन तलाक बिल पर राज्य सभा में चर्चा चल रही है. चर्चा के दौरान सदन के प्रतिपक्ष नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि विधेयक शादी पर अधिकारों की सुरक्षा के लिए है, लेकिन असली मकसद परिवारों का विनाश करना है. उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक रूप से प्रेरित बिल है. पति-पत्नी अपने-अपने लिए वकील हायर करेंगे. वकील को पैसे देने के लिए जमीन बेची जाएगी. जेल का समय खत्म होने पर दोनों दिवालिया हो जाएंगे.
Ghulam Nabi Azad, Leader of Opposition in Rajya Sabha, on Triple Talaq Bill: The Bill is for protection of rights on marriage but the real motive is destruction of families. pic.twitter.com/GWQTtdTEYn
— ANI (@ANI) July 30, 2019
यह भी पढ़ें - Triple Talaq LIVE UPDATE : वोट और तुष्टिकरण की राजनीति न करें विपक्ष, महिलाएं वोट बैंक नहीं हैं- सरोज पाण्डेय
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जब वे सजा काटकर जेल से बाहर आएंगे. वे या तो आत्महत्या कर लेंगे या चोर और डकैत बन जाएंगे. इस बिल के प्रति आपकी यही मंशा है. सदन में बोलते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक खत्म कर दिया तो सजा किस बात की तय की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी धर्म को खत्म करने के लिए कानून नहीं बनना चाहिए, बल्कि देश के लिए कानून बनना चाहिए. कहा कि तीन तलाक बिल में मुस्लिम महिलाएं के लिए कोई सुरक्षा का प्रावधान नहीं है. गुलाम नबी आजाद ने तीन तलाक का विरोध किया और सेलेक्ट कमेटी के पास भेजे जाने की बात कही.
Ghulam Nabi Azad, Leader of Opposition in Rajya Sabha, on Triple Talaq Bill: When they will come out of jail they will either commit suicide or become dacoits and thieves, that is the intention of your bill. https://t.co/H0fJ7r9UAP
— ANI (@ANI) July 30, 2019
HIGHLIGHTS
- तीन तलाक बिल का विरोध किया गुलाम नबी आजाद ने
- सेलेक्ट कमेटी के पास भेजेने की बात कही
- तीन तलाक बिल राजनीतिक रूप से प्रेरित है