कांग्रेस के 'अनपढ़' नेताओं ने मोदी साहब की बात को ट्विस्ट कर दियाः आजाद

कांग्रेस छोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद आज जम्मू में अपनी पहली रैली करने जा रहे हैं. इसको लेकर जहां जम्मू में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं, वहीं शनिवार को आजाद ने दिल्ली में कांग्रेस के कुछ नेताओं पर जमकर भड़ास निकाली.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Azad

कांग्रेस छोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद की जम्मू में पहली रैली आज.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

कांग्रेस से दशकों पुराना नाता तोड़ अलग पार्टी बनाने की घोषणा करने वाले गुलाम नबी आजाद आज जम्मू में अपनी पहली रैली करने जा रहे हैं. इस रैली की पूर्व संध्या पर आजाद ने कांग्रेस के कुछ नेताओं के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक किताब के विमोचन के अवसर पर गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कांग्रेसी नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) पर तंज कसते हुए कहा, 'प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक पार्टियों के लोगों से मिलना-जुलना और उनसे बात करने भर से किसी शख्स का डीएनए (DNA) नहीं बदलता है.' गौरतलब है कि कांग्रेस छोड़ते वक्त अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में आजाद ने तमाम बातें लिखीं. इसके बाद गांधी (Gandhi Family) परिवार से आगे की नहीं सोच पाने वाले नेताओं ने आजाद पर जमकर हमला बोला. इस कड़ी में जयराम रमेश ने कहा था, 'गुलाम नबी आजाद का डीएनए मोदी-फाइड (Modi-Fied) हो गया है.'

Advertisment

गुलाम पर सरकारी बंगले और सुरक्षा को लेकर किया था कांग्रेसी नेताओं ने हमला
गौरतलब है कि कांग्रेस छोड़ने के बाद गुलाम बनी आजाद जम्मू में रविवार को अपनी पहली रैली करने जा रहे हैं. उनके साथ जम्मू-कश्मीर के दर्जनों कांग्रेस नेता भी है. इसके ऐन पहले आजाद ने कांग्रेस को फिर से अपने निशाने पर लिया. कांग्रेस के इस पूर्व दिग्गज नेता ने कहा, 'संसद से विदाई के वक्त तमाम सांसदों ने मेरे बारे में बात की, लेकिन सिर्फ पीएम मोदी की बातों पर ही सुर्खियां बनीं. अगर आप दूसरे राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलते हैं और उनसे बात करते हैं, तो इससे आपका डीएनए नहीं बदलता. 22 पार्टियों के सांसदों ने मेरे फेयरवेल पर मेरे बारे में बोला था.' गौरतलब है कि पीएम मोदी से आजाद के निजी संबंधों को आधार बना तमाम कांग्रेसी नेताओं ने उन पर हमला बोला. कांग्रेस छोड़ने और अपने त्यागपत्र में राहुल गांधी और उनके चापलूसों को निशाना बनाने से 'कुपित' कई कांग्रेसी नेताओं ने सवाल उठाए थे कि आजाद अभी तक सरकारी बंगले और सुरक्षा का लाभ क्यों ले रहे हैं. इसके पीछे कांग्रेस के नेताओं ने पीएम मोदी से उनकी नजदीकी को जिम्मेदार ठहराया.

यह भी पढ़ेंः राजौरी गार्डन के टेंट हाउस में लगी आग, मौके पर 23 दमकल गाड़ियां पहुंचीं

आजाद ने पीएम मोदी का मानवता से परिपूर्ण बताया
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने राज्य सभा से गुलाम नबी आजाद का कार्यकाल खत्म होने पर डबडबाई आंखों से अपने लंबे निजी संबंधों पर बात की थी. खासकर पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में 2007 में हुए आतंकी हमलों का जिक्र किया था, जिसमें कई गुजराती मारे गए थे. उस वक्त नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर के सीएम पद पर विराजमान थे. पीएम मोदी के उस वक्तव्य को आधार बना कांग्रेसी नेताओं के हमले पर आजाद ने अब जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने शनिवार को कहा कि कुछ 'अनपढ़' कांग्रेसी नेताओं ने पीएम मोदी के वक्तव्य को घुमा-फिरा कर पेश किया. उन्होंने कहा, 'मैं यही मान कर चलता था कि मोदी साहब एक निष्ठुर शख्स हैं. उनकी पत्नी और बच्चे नहीं हैं, इसलिए मैं सोचता था कि उन्हें किसी की परवाह नहीं है. लेकिन मैं आज कह सकता हूं कि उनमें मानवता है.'

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस छोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद की जम्मू में पहली रैली आज
  • शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस के कुछ नेताओं पर निकाली जमकर भड़ास
  • कहा- किसी प्रतिद्वंद्वी पार्टी के नेता से बात करने पर नहीं बदलता डीएनए
Modi-Fied gandhi family jammu Rally Ghulam nabi Azad कांग्रेस डीएनए गुलाम नबी आजाद जम्मू मोदी-फाइड गांधी परिवार congress DNA जयराम रमेश DIG Jairam Ramesh रैली
      
Advertisment