हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्ता में आने के बाद राज्य में भूमि की खरीद-फरोख्त के मामलों की जांच के लिए ढींगरा आयोग गठित की थी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी भी शामिल है।
कांग्रेस ने हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में भूमि की खरीद-फरोख्त के कई मामलों की जांच के लिए गठित ढींगरा आयोग की रिपोर्ट को 'राजनीतिक बदले की कार्रवाई' कहा है।
This is the political vendetta of the worst order, cannot believe they can go so low: GN Azad,Cong on Dhingra commission report alleged leak pic.twitter.com/gpxQg9a2Be
— ANI (@ANI_news) 29 April 2017
वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पत्रकारों से कहा, 'यह चाहे जो भी आयोग हो, यह सबसे निचले दर्जे की राजनीतिक बदले की कार्रवाई है।'
और पढ़ें: कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह से गोवा, कर्नाटक का प्रभारी पद छीना
हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार द्वारा मई, 2015 में गठित न्यायाधीश एस. एन. ढींगरा वाली एक सदस्यीय आयोग ने पिछले वर्ष 31 अगस्त को अपनी 182 पृष्ठों की रिपोर्ट सौंप दी।
कांग्रेस ने ढींगरा आयोग की इस रिपोर्ट को 'अमान्य' भी करार दिया है, क्योंकि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और वाड्रा को आयोग की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इतने लंबे समय तक सत्ता में रहते हुए कभी विपक्षी पार्टियों को आर्थिक मदद देने वालों के नाम पर परेशान नहीं किया।
We knew which businessman is the supporter and funder of BJP, but Congress never raided those parties: GN Azad,Congress pic.twitter.com/TpL7nqzSzs
— ANI (@ANI_news) 29 April 2017
We had proof of a number of leaders, had proof of their kins too but we never harassed them: Ghulam Nabi Azad,Congress on BJP pic.twitter.com/BdyUGREjYw
— ANI (@ANI_news) 29 April 2017
आजाद ने कहा, 'कांग्रेस ने दशकों तक सत्ता संभाली है। और हमें पता है कि कौन से कारोबारी या उद्योग समूह भाजपा को आर्थिक मदद देते हैं। लेकिन कांग्रेस सरकार ने पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के समय से ही कभी भी भाजपा को आर्थिक मदद देने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की।'
खबरों के मुताबिक ढींगरा आयोग से जुड़े एक अज्ञात व्यक्ति के हवाले से कहा जा रहा है कि वाड्रा ने बिना एक भी पैसा खर्च किए 2008 में हुई भूमि की खरीद फरोख्त से 50 करोड़ रुपये से अधिक का 'अवैध लाभ' अर्जित किया।
और पढ़ें: चीन के साथ रेल लिंक समझौते पर जल्द होगा हस्ताक्षर: नेपाल
Source : News Nation Bureau