कर्नाटक में येदियुरप्पा की विधायकों को खरीदने की कोशिश हुई नाकाम: कांग्रेस

बहुमत साबित नहीं कर पाने की वजह से येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद अब कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
कर्नाटक में येदियुरप्पा की विधायकों को खरीदने की कोशिश हुई नाकाम: कांग्रेस

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (फाइल फोटो)

बहुमत साबित नहीं कर पाने की वजह से येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद अब कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। अब जेडीएस की तरफ से सीएम पद के दावेदार कुमारस्वामी राज्यपाल वाजुभाई से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

Advertisment

येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस महासिचव ने उनपर हमला बोला और कहा कि उन्होंने हमारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की। इतना ही नहीं गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'बीजेपी ने बीएसपी विधायक तक को खरीदने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे।'

कांग्रेस नेता आजाद ने बहुमत परीक्षण के समय को कम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया और कहा, 'यह न्याय की जीत है, यह सुप्रीम कोर्ट की जीत है।'

गौरतलब है कि राज्यपाल वजुभाई ने येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिनों का वक्त दिया था लेकिन इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद येदियुरप्पा को शनिवार शाम 4 बजे विधानसभा में बहुमत साबित करने का आदेश दिया था।

चुनाव परिणाम के बाद से ही कर्नाटक में पार्टी की कमान संभाल रहे आजाद ने कहा, 'केंद्र की एनडीए सरकार ने विधायकों में तोड़फोड़ करने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया लेकिन वो सफल नहीं हो पाए।'

कांग्रेस ने कर्नाटक के राज्यपाल पर बीजेपी का पक्ष लेने का भी आरोप लगाया। गुलाम नबी आजाद ने सरकार बनाने को लेकर कहा, 'हमारे पास पूर्ण बहुमत है और अब हमारी सरकार बनेगी।'

Source : News Nation Bureau

Ghulam nabi Azad Yeddyurappa resign Karnataka Floor Test
      
Advertisment