New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/29/ghazipurborder-42.jpg)
गाजीपुर बॉर्डर( Photo Credit : न्यूज नेशन)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
गाजीपुर बॉर्डर( Photo Credit : न्यूज नेशन)
दिवाली से पहले लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है. टिकरी के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड हटाने का काम शुरू हो गया है. बैरिकेड हटने के बाद गाजियाबाद से दिल्ली आने वाला रास्ता खुल सकता है. पिछले कई महीनों से किसान यहां धरने पर बैठे हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने सबसे पहले कंटीले तार हटाने शुरू किए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'सरकार की तरफ से आदेश है इसलिए हम बैरिकेडिंग हटाकर रास्ता खोल रहे हैं.' पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि यह बैरिकेड नोएडा में लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन को देखते हुए लगाए गए थे, अब किसानों से बातचीत की जा रही है और जल्द ही उम्मीद की जाती है कि यह रास्ता आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
Police barricading being removed from Ghazipur (Delhi-Uttar Pradesh) border where a farmers' agitation against the three farm laws is underway.
A Police personnel at the spot says, "The barricades are being removed, the route is being opened. We received the orders." pic.twitter.com/Au2XN6uvmp
— ANI (@ANI) October 29, 2021
सुप्रीम कोर्ट ने जताई थी नाराजगी
दरअसल इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान लंबे समय से रास्ता बंद होने पर नाराजगी जताई. तब किसान संगठनों की ओर से कहा गया कि उनकी ओर से रास्ता बंद नहीं किया गया है. किसान संगठनों का कहना था कि पुलिस की ओर से रास्ते बंद किए गए हैं. राकेश टिकैत ने भी पुलिस पर रास्ता बंद करने के आरोप लगाए थे. टिकैत के उसी आरोप के बाद अब पुलिस ने पहले टिकरी और अब गाजीपुर से बैरिकेड हटाने शुरू किए हैं.
Source : News Nation Bureau