जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वॉल्टर पहुंचे दिल्ली, करेंगे वाराणसी का दौरा

जर्मनी के राष्ट्रपति फैंक वॉल्टर स्टेनमायर आज 5 दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। वह इस दौरान वाराणसी जाएंगे और गंगा आरती देखेंगे। फ्रैंक के स्वागत के लिए जोरशोर से तैयारियां की गई हैं।

जर्मनी के राष्ट्रपति फैंक वॉल्टर स्टेनमायर आज 5 दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। वह इस दौरान वाराणसी जाएंगे और गंगा आरती देखेंगे। फ्रैंक के स्वागत के लिए जोरशोर से तैयारियां की गई हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वॉल्टर पहुंचे दिल्ली, करेंगे वाराणसी का दौरा

जर्मनी के राष्ट्रपति फैंक वॉल्टर स्टेनमायर (फाइल फोटो PTI)

जर्मनी के राष्ट्रपति फैंक वॉल्टर स्टेनमायर गुरुवार को 5 दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। वह पत्नी के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं। यात्रा के दौरान वह वाराणसी जाएंगे और गंगा आरती देखेंगे।

Advertisment

# राष्ट्रपति फैंक वॉल्टर पहुंचे दिल्ली, केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया ने उनका स्वागत किया।

पीएमओ ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि फ्रैंक 22 मार्च को बीएचयू, सारनाथ, दीनदयाल संकुल जा सकते हैं।

कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी काम से व्यस्त हैं, जिसकी वजह से फ्रैंक की अगुवानी राज्यपाल राम नाइक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री करेंगे।

और पढ़ें: छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने लगाई फांसी, पूरे शरीर पर लिखा सुसाइड नोट

फ्रैंक के साथ जर्मनी का एक प्रतिनिधिमंडल भी साथ आएगा। हालांकि, अभी इस मामले में कोई अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है।

जर्मन राष्ट्रपति के दौरे को लेकर दूतावास और जर्मनी के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने सारनाथ, दशाश्वमेध घाट और बीएचयू का दौरा कर तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था पर बात कर ली है।

और पढ़ें: टीचर से प्रताड़ित 9वीं की छात्रा ने की खुदकुशी, पापा को बताया था दर्द- गलत तरीके से छूते हैं सर

Source : News Nation Bureau

Germany President India visit frank walter 5 day tour
Advertisment