Advertisment

जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे

जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे

author-image
IANS
New Update
German Chancellor

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को भारत पहुंचे। इस दौरान उनका नई तकनीकों, स्वच्छ ऊर्जा और व्यापार और निवेश सहित कई द्विपक्षीय और भू-राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करने का कार्यक्रम है।

विदेश मंत्रालय अरिंदम बागची एक ट्वीट में कहा, भारत में आपका स्वागत है! जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज राजकीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद यह भारत की उनकी पहली यात्रा है। चांसलर स्कोल्ज का हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया।

अधिकारियों के अनुसार, स्कोल्ज के साथ वरिष्ठ अधिकारी और एक उच्चाधिकार प्राप्त व्यापार प्रतिनिधिमंडल है। उनकी भारत यात्रा 2011 में दोनों देशों के बीच अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) तंत्र की शुरुआत के बाद से किसी जर्मन चांसलर की गई पहली यात्रा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment