लोकसभा चुनाव: राजनीतिक दलों के बीच हवाई यात्रा का संकट, BJP ने 60% से ज्यादा हेलिकॉप्टर किया बुक

भारत में लगभग 260 हेलिकॉप्टरऔर 200 चार्टेड प्लेन्स हैं. इंडस्ट्री के सूत्र बता रहे हैं कि बीजेपी ने महीनों पहले ही लगभग 60 फीसदी हवाई जहाजों की बुकिंग करा ली है. कांग्रेस की शिकायत है कि उसके पास बुकिंग के लिए जहाज ही नहीं हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव: राजनीतिक दलों के बीच हवाई यात्रा का संकट, BJP ने  60% से ज्यादा हेलिकॉप्टर किया बुक

Loksabha election 2019

आम चुनावों के लिए चुनावी प्रचार शुरू हो चुकी है. पार्टियां सत्ता की रेस में एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन राजनीतिक दलों के बीच एक लड़ाई हवा में भी लड़ी जा रही है. ये लड़ाई ज्यादा से ज्यादा हेलिकॉप्टर और चाटर्ड प्लेन बुक कराने के लिए हो रही है. इस कारण चुनाव के साथ हेलिकॉप्टर और चार्टेड प्लेन कंपनियों की चांदी हो गई है. आमतौर पर घंटों के हिसाब से हेलिकॉप्टर की बुकिंग होती है, लेकिन इस बार तो पूरे चुनाव सीजन के लिए बुक हो चुके हैं ताकि दूसरी पार्टी को ना मिल सके.

Advertisment

किस पार्टी की कितनी बुकिंग

भारत में लगभग 260 हेलिकॉप्टरऔर 200 चार्टेड प्लेन्स हैं. इंडस्ट्री के सूत्र बता रहे हैं कि बीजेपी ने महीनों पहले ही लगभग 60 फीसदी हवाई जहाजों की बुकिंग करा ली है. कांग्रेस की शिकायत है कि उसके पास बुकिंग के लिए जहाज ही नहीं हैं. इस बार एक और ट्रेंड यह दिख रहा है कि कई स्थानीय दल , खासतौर पर महागंठबंधन की पार्टियां एक दूसरे के साथ हेलिकॉप्टर की शेयरिंग भी रह रही हैं.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: कर्नाटक में कांग्रेस और JD(S) के बीच सीट शेयरिंग तय, 20+8 के फॉर्मूले पर बनी बात

दक्षिण भारत से डिमांड सबसे ज्यादा

सबसे ज्यादा हेलिकॉप्टर पवन हंस के पास हैं जिसके बाद ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प का नंबर आता है. प्राइवेट कंपनियों में जेट कंपनियों क्लब वन एयर और ताज एयर जैसी कंपनियों के पास अच्छी फ्लीट है. इस बार दक्षिण भारत से भी काफी मांग आ रही है. इंडस्ट्री को लगता है कि अगर नेताओं में हेलिकॉप्टर का क्रेज यू हीं बढ़ता रहा तो इस जरूरत को पूरा करने के लिए बाहर से चॉपर और छोटे जहाज लीज पर मंगाने होंगे.

किस पार्टी से सबसे ज्यादा बुकिंग
- देश में 260 हेलीकॉप्टर.

- सभी हेलिकॉप्टर चुनावों के लिए बुक.

- 60% बुकिंग भाजपा की तरफ से हुई.

 - 40% में कांग्रेस और बाकी क्षेत्रिय दल ने की है.

हेलीकॉप्टर पर चुनावी खर्च

. सिंगल इंजन हेलिकॉप्टर - 1 से 2 लाख रुपए प्रतिघंटा

. डबल इंजन हेलिकॉप्टर - 2-3 लाख रुपए प्रतिघंटा

. एक दिन के प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर पर 15 से 20 लाख रुपए तक खर्च होता है

. हेलिकॉप्टर खड़ा रहने पर भी किराया देना होता है

कौन सी कंपनियां देती किराए पर हेलीकॉप्टर

- चुनाव के साथ हेलिकॉप्टर, चार्टर्ड प्लेन कंपनियों की चांदी है.

- सबसे ज्यादा हेलिकॉप्टर पवन हंस और ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प के पास है.

- चार्टर्ड प्लेन कंपनियों क्लब वन एयर और ताज एयर जैसी कंपनियों के पास अच्छी फ्लीट है.

और पढ़ें: राहुल का बड़ा ऐलान, सत्ता में आए तो सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी मिलेगा आरक्षण

बता दें कि लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में होगा और मतों की गिनती 23 मई को होगी. इस चुनाव में मतदाताओं की संख्या लगभग 90 करोड़ होगी, जो 2014 के 81.45 करोड़ से अधिक है. इसमें से कोई 1.50 करोड़ पहली बार मतदाता बने हैं, जिनकी उम्र 18-19 साल है.

Source : News Nation Bureau

loksabha election 2019 helicopter congress election rallies Lok Sabha polls BJP
      
Advertisment