New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/03/94-GettyImages-464752800FM.jpg)
फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)
वित्त वर्ष 2017-18 के लिए आम बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक आम बजट 1 फरवरी जबकि आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी को संसद में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि केंद्रीय बजट हर बार 28 या 29 फरवरी को पेश किया जाता रहा है।
Advertisment
Economic Survey to take place on 31st January. General Budget on 1st Feb: Sources
— ANI (@ANI_news) January 3, 2017
सूत्रों की मानें तो इस बार वित्त वर्ष 2017-18 के लिए आम बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा और संसद में बजट सत्र 31 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा। साथ ही इस बार रेल बजट अलग से पेश नहीं किया जाएगा। रेल बजट इस बार आम बजट में ही सम्मिलित किया जाएगा।
Budget session of Parliament: 1st Part- 31st January to 9th February. Presidential Address to joint session- 31 Jan: Sources
— ANI (@ANI_news) January 3, 2017