नए साल के पहले दिन जनरल बिपिन रावत बन सकते हैं देश के पहले CDS

थल सेनाध्यक्ष के 'सही नेतृत्व' वाले बयान पर मची रार के बीच केंद्र सरकार देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के नाम की घोषणा 31 दिसंबर को कर सकती है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
नए साल के पहले दिन जनरल बिपिन रावत बन सकते हैं देश के पहले CDS

देश के पहले सीडीएस हो सकते हैं सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

थल सेनाध्यक्ष के 'सही नेतृत्व' वाले बयान पर मची रार के बीच केंद्र सरकार देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के नाम की घोषणा 31 दिसंबर को कर सकती है. चेयरमैन ऑफ चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के बैटन के हस्तांतरण के अलंकरण समारोह को इसी दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था. इससे पहले यह कार्यक्रम शुक्रवार को होना तय था, लेकिन अंतिम क्षणों में इसे स्थगित करना पड़ा था. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर को ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उन्हें ही यह बैटन नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह को शुक्रवार को सौंपना था जो अब आगामी 31 तारीख को किया जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर से 370 हटने के बाद संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में दोगुनी वृद्धि

मोदी मंत्रिमंडल दे चुका है मंजूरी
भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीओएससी में सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुख शामिल होते हैं. इनमें से वरिष्ठतम अफसर को रिटायर होने तक बारी-बारी चेयरमैन नियुक्त किया जाता है. चूंकि विगत 24 दिसंबर को केंद्रीय कैबिनेट ने सीडीएस पद को मंजूरी दे दी, अब इस पद के लिए सबसे ऊपर जनरल बिपिन रावत का नाम चर्चा में है. गौरतलब है कि कारगिल समीक्षा समिति ने देश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की सिफारिश की थी. 1999 में कारगिल युद्ध के समय देश की सुरक्षा प्रणालियों व रणनीति में खामी की समीक्षा के लिए बनाई गई थी और यह माना गया था कि समन्वय के लिए एक एकीकृत सैन्य सलाहकार होना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः अयोध्या में राम मंदिर का लक्ष्य पूरा, अब धर्मांतरण कानून पर जोर देगी विहिप

सीडीएस की भूमिका
देश का पहला सीडीएस एक चार सितारा जनरल के तौर पर अपने तीन सेना प्रमुखों जितना ही वेतन-भत्ते पाएगा, लेकिन उसका तीनों सेनाओं के अभियानों पर पूरा नियंत्रण होगा. इस तरह से सीडीएस समान रैंक के सैन्य अफसरों में सबसे ऊपर होगा. वह सीओएससी का स्थाई अध्यक्ष होगा और रक्षा मंत्रालय में नए सैन्य विभाग का प्रमुख होगा.

HIGHLIGHTS

  • देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की घोषणा 31 दिसंबर को संभव.
  • 24 दिसंबर को केंद्रीय कैबिनेट ने सीडीएस पद को दे दी थी मंजूरी.
  • सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का नाम चल रहा है सबसे आगे.

Source : News Nation Bureau

CDS Modi Government Army Chief General Bipin Rawat January
      
Advertisment