/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/07/ashokj-gehlot-95.jpg)
अशोक गहलोत।( Photo Credit : फाइल फोटो)
ऐसे समय में जब राजस्थान में सियासी संकट गहराया हुआ है, तब नागौर के सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर गहलोत_वसुंधरा_गठजोड़ का हैशटैग चलाया. उन्होंने बताया कि राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का गठजोड़ जनता के सामने खुलकर आ गया है. ये एक दूसरे के भ्रष्टाचार पर पर्दा डालते रहे हैं.
यह भी पढ़ें- स्पीकर के नोटिस को हाईकोर्ट में चुनौती, डिविजन बेंच में हो सकती है सुनवाई
रालोपा के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट किया 'राजस्थान में सीएम @ashokgehlot51 व पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का गठजोड़ जनता के सामने खुलकर आ गया है, दोनों ने मिलकर एक दूसरे के शासन में दोनों के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाला!' बेनीवाल के ट्वीट के बाद लगातार #गहलोत_वसुंधरा_गठजोड़ ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.
पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे @ashokgehlot51 की अल्पमत वाली सरकार को बचाने का पुरजोर प्रयास कर रही है,राजे द्वारा कोंग्रेस के कई विधायको को इस बारे में फोन भी किए गए !#गहलोत_वसुंधरा_गठजोड@AmitShah@AmitShahOffice@JPNadda@BJP4India@BJP4Rajasthan@RLPINDIAorg
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020
एक ट्वीट में उन्होंने रीको में सीपी कोठारी को निदेशक बनाने के मामले की याद दिलाते हुए कहा कि इस मामले में लोकायुक्त की सिफारिशों को अशोक गहलोत की सरकार ने भी नकार दिया और इससे पहले मुख्यमंत्री रहीं वसुंधरा राजे ने भी नकार दिया था. यह इन दोनों के बीच तालमेल और आंतरिक गठजोड़ के खेल का बहुत बड़ा उदाहरण है.
यह भी पढ़ें- Covid-19 पर बोले कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री: हमें सिर्फ भगवान ही बचा सकते हैं, बाद में दी ये सफाई
हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट किया कि 'माथुर आयोग प्रकरण,रीको में नियम विरुद्ध सीपी कोठारी को निदेशक बनाने सहित कई मामलों में लोकायुक्त की सिफारिशों को @ashokgehlot51 जी व पूर्व सीएम राजे ने नकार दिया जो दोनों की आपसी तालमेल व आंतरिक गठजोड़ के खेल का बहुत बड़ा उदाहरण है !'
Source : News Nation Bureau